Wednesday: 12th August 2020 at 4:19 PM
सरकार सीएमसी, डीएमसी और फोर्टिस अस्पतालों को अपने हाथों में ले
लुधियाना:12 अगस्त 2020: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
लुधियाना में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो रहे हैं। लुधियाना में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। लुधियाना में हर रोज़ लगभग 250 से 300 नए मरीज मिल रहे है। वहीं एक दिन में 10-12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। कोरोना संक्रमण से अब मौत का आंकड़ा लगभग 200 के करीब पहुंच गया है। भाजपा ज़िला लुधियाना के प्रधान पुष्पेंदर सिंगल ने भाजपा ज़िला कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि लुधियाना के हालात दिल्ली से भी बदतर हो गए हैं। जनता के लिए इससे बुरा क्या होगा कि पंजाब के मुख्य मंत्री व पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एक बार भी लुधियाना में आकर कोरोना मरीजों और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का हाल जानना जरूरी नहीं समझा। ज़िला प्रधान ने कहा कि एक साथ इतनी अधिक तादाद में लोगों के पॉज़िटिव आने और लगातार हो रही मौतों से स्पष्ट हो जाता है कि शहर के हर कोने में अब वायरस फैलने लगा है। ज़िला प्रधान ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू व ज़िला प्रशाशन लुधियाना से मांग की कि पंजाब सरकार लुधियाना के तीन बड़े अस्पताल जिसमे DMC अस्पताल, CMC अस्पताल व फोर्टिस अस्पताल शामिल हैं इन तीनों हस्पतालों को COVID अस्पताल घोषित करे। इनका सारा कंट्रोल अपने हाथों में लेकर इन अस्पतालों को पूरी तरह कोविड ईलाज के लिए प्रयोग करे ताकि बिना बेड मिले जो मरीज हस्पताल के बाहर ही दम तोड़ रहे हैं उनको बचाया जा सके। ऐसी भयानक स्थिति से अब आपात कदम आवश्यक हो गए हैं। इस मौके पर बैठक में ज़िला उपाध्य्क्ष योगेंद्र मकोल, सचिव कांटेंदु शर्मा, अश्वनी बहल, पंजाब युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, युवा मोर्चा के प्रधान महेश शर्मा, सतीश कुमार, नवल जैन, पंकज जैन आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment