Saturday, August 01, 2020

कोरोना का प्रकोप तेज़ी से जारी-लुधियाना में 203 नए मामले

Saturday: 1st August 2020 at 8:59 PM
 गत 24 घंटों में कोरोना ने लील ली लुधियाना में ही 10 ज़िंदगीयां 
लुधियाना: 01 अगस्त 2020: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन)::
कोरोना का कहर जारी है इसके बावजूद लोग लगातार लापरवाह बने हुए हैं। आज लुधियाना में कोरोना ने दस  इंसानी ज़िंदगियां निगल लीं हैं। इसके साथ ही 203 नए कोरोना केस बढ़ने की भी गंभीर खबर आई है। 
इसी बीच डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्द्र शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया है कि मिशन फतिह के चलते हमें कामयाबी भी मिल रही है। कोविड-19 के चंगुल से सुरक्षित निकलने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बहुत से कोरोना मरीज़ तंदरुस्त भी हो रहे हैं और तंदरुस्त होने वाले ऐसे मरीजों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। इसके बावजूद 1214 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ लुधियाना ज़िले में मौजूद हैं। 
डीसी साहिब ने बताया कि विगत 24 घंटों में जो कुल 203 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ जांच के दौरान सामने आये हैं उनमें से 193 जिला लुधियाना के हैं और अन्य 10 मरीज़ अन्य राज्यों और ज़िलों से सबंधित हैं। 
उन्होंने कहा कि अब तक जो 63740 सैंपल/नमूने लिए गए हैं उनमें से 61509 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 
इस रिपोर्ट के मुताबिक 57620 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं और 2231 नमूनों की रिपोर्ट आणि अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक लुधियाना के कुल मरीजों की संख्या 3439 है जबकि 450 मरीज़ अन्य ज़िलों/राज्यों से सबंधित हैं। 
उन्होंने गहरे दुःख के साथ कहा कि आज 10 मौतें भी हुई हैं जिनमें से 9 लुधियाना से हैं और एक मरीज़ अन्य ज़िलों राज्यों से सबंधित है। कोरोना पीड़ित मरीजों में से लुधियाना में मरने वाले लोगों की संख्या लुधियाना से 97 है और अन्य जिलों से 41 है। 
कोरोना को रोकथाम के लिए उठाये गए कदमों के अंतर्गत अब तक लुधियाना ज़िले में 22084 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास किया गया है। इस मौजूदा समय में भी 4314 व्यक्ति एकांतवास में हैं।  आज भी 393 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सतर्क है। जब भी किसी पर ज़रा सा शक होता है कि वह कोविड-19का पीड़ित हो सकता है तो तुरंत ही उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकते हैं। इन सैंपलों की संख्या हर रोज़ सैंकड़ों में होती है। इस तरह आज भी 1158 संदेहपूर्ण व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही इनके नतीजे भी सामने आ जायेंगे। उम्मीद है बहुत से लोग ठीक भी निकलेंगे। 
डीसी श्री शर्मा ने लुधियाना के नागरिकों को अपील की कि वे अपने घरों में ही रहें। इससे वे स्वयम भी सुरक्षित रहेंगे और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने में सहायक साबित होंगें। इस तरह ऐसे सतर्क लोगों का योगदान अमूल्य होगा। 

No comments: