Monday, August 06, 2018

नामधारी सिक्खों द्धारा पुलिस कर्मचारियों की सेवा का सिलसिला जारी

Aug 5, 2018, 4:06 PM
जो हर मौसम में रहते हैं जनता की सेवा को तैयार-सतगुरु दलीप सिंह जी
जालंधर: 5 अगस्त 2018:(राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::
सतगुरु दलीप सिंह जी की प्रेरणा से नामधारी सिक्खों ने समाज सुधार के अनेक कार्यो में पुलिस सेवा को भी प्रमुख स्थान दिया है। गत दिवस जालंधर के कई चौराहों पर यह दृश्य देखने को मिला जहाँ इतनी गर्मी तथा घुटन के वातावरण में तैनात पुलिस कर्मचारियों की नामधारी संगत ने ठंडा-मीठा जल छकाकर उन्हें राहत दिलाई।

उल्लेखनीय है कि यह सेवा लगभग पिछले 3-4 सालों से महानगर दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर-प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल-प्रदेश आदि से लेकर पंजाब के कई स्थानों में भी शुरू की गई है। कुछ समय से जालंधर में भी यह सेवा शुरू की गई है। गत दिवस भी विश्व नौजवान नामधारी विद्द्यक जत्थे के प्रधान पलविंदर सिंह नामधारी तथा अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ पी.ए.पी.,रामा मंडी चौक से लेकर, बी.एस.एफ.,मक़सूदा आदि भिन्न-भिन्न चोंको में गर्मी तथा धूप में ट्रैफिक-सुरक्षा में तैनात पुलिस-कर्मियों को ठंडा-मीठा जल छकाकर राहत पहुंचाई। पलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह जी तथा उनकी टीम ने बताया की इस शुभ काम को  करने की प्रेरणा हमें सतगुरु दलीप सिंह जी से मिली है, जिन्होंने हमे बताया है कि पुलिस वाले बहुत कठिन  कार्य करते हैं, जो कड़ाके की ठण्ड और भीषण गर्मी में भी खड़े होकर जनता की सेवा में हमेशा तैयार रहते हैं। अतः वे भी नेक पुरुष होते हैं इसलिए बिना कारण पुलिस कर्मियों की निंदा करना छोड़, इनकी सेवा तथा आदर-सत्कार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस बात की ओर हमारा ध्यान दिलवाया है कि यदि पुलिस वाले न हों तो समाज का प्रबंध कितना बिगड़ जायेगा। सतगुरु जी के अनुसार हमें दूसरों की बुराई नहीं, अपितु अपनी बुराई को देखकर उसे दूर करना चाहिए। पुलिस मुलाजिमों ने भी अपने भाव व्यक्त किये तथा बताया कि हमें तो सभी लोग गलत समझते हैं तथा कभी किसी ने हमारे बारे में ऐसा नहीं सोचा, पर आज आप के इस व्यवहार को देखकर हमें बहुत अच्छा लगा तथा उन्होंने नामधारी संगत का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर गुरदेव सिंह माहल, हरदेव सिंह , जवाहर सिंह और राजपाल कौर भी शामिल हुए। 

No comments: