Tuesday, March 14, 2017

स्किन प्रोब्लेम्स पर लेटेस्ट रिसर्च और टिप्स की चर्चा

Date: 2017-03-14 16:54 GMT+05:30
डा.ज़ारा शेख़ एवं डा.ईमरान खान ने बतायीं काम की बातें
लुधियाना: 14 मार्च 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
विकास के साथ साथ बढ़ रही हैं तन और मन की समस्याएं। प्रदूषित पर्यावरण, बदलता मौसम और मिलावटी खानपान से आए दिन नयी समस्या सामने आती है। इन्हीं में से एक है स्किन की समस्या। काले दाग, स्याही जैसे धब्बे, खुजली, और कई तरह की बातें आजकल आम हो रही हैं। इन्हीं बातों को लेकर एक विशेष सेमिनार कराया गया। फास्डर्मा इंडिया इज़ारा कम्पनी की तरफ से एक ब्यूटी स्कीन ट्रीटमेंट सेमिनार का आयोजन मंगलवार को होटल फ्रेंड्स रीजेंसी में किया गया। विशेष रूप से डॉ ज़ारा शेख़ एवं डॉ ईमरान खान ने आए हुए सभी स्कीन विशेषज्ञों को लेटेस्ट रिसर्च और टिप्स दिए कि स्किन की प्रोब्लेम्स को कैसे ठीक किया जा सकता है। आज के दौर में हो रही स्कीन प्रोब्लेम्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको कैसे ठीक किया जाए और उनसे कैसे बचा जाए। आने वाले गर्मी के मौसम में स्कीन को धूप से कैसे बचाया जाए और कैसे धूल मिटी से बचा कर अपनी त्वचा को सूंदर रख सकते है। बदलते मौसम के मुताबिक आपको रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को अपने स्कीन को ध्यान में रखते हुए ही खरीदना चाहिए या फिर एक्सपर्ट्स की सलाह से ही इस्तेमाल करना चाहिए।

No comments: