2017-01-28 18:15 GMT+05:30
सेमिनार में बताये बालों को सुंदर और रंगीन बनाने के टिप्स
लुधियाना: 28 जनवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
चुनावी सरगर्मियों के चलते एक बार तो सब कुछ थम सा गया लगता है लेकिन खूबसूरत दिखने का चाव एक ऐसा जनून है जो अक्सर हर तरह के माहौल में सक्रिय रहता है। सुंदरता के मामले में बालों का अहम स्थान है। आज के युग में इस तरफ लड़कियों के साथ साथ लड़के भी बेहद सम्वेदनशील हो गए हैं। हेयर स्टाइल आज कल बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। इसी मांग को लेकर आज एक स्थानीय संस्थान में हेयर कलर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्टूडियो के डायरेक्टर जावेद परवेज़ ने आई हुई मॉडल्स को नई हेयर कलर और हेयर कट के बारे में जानकारी दी।उन्होंने लेटेस्ट ट्रेंड का हेयर कलर,हेयर कट और हेयर स्टाइल की आसान और इफेक्टिव टेक्निक्स बताई। जावेद परवेज़ ने बताया कि काफ़ी वक्त से लुधियाना के काफ़ी मॉडल्स डिमांड कर रही थी कि उनको कुछ लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में बताए कुछ अनोखो और नए स्टाइलिस्ट डिजाईन बताए। इस तरह के सेमिनार वो समय समय पर करवाते रहेगे ताकि लोगो को कुछ नया पता लग सके। अब देखना है कि तन की सुंदरता के ये आयोजन मन को सुंदर बना पाने में कितना येगदान डालते हैं।
सेमिनार में बताये बालों को सुंदर और रंगीन बनाने के टिप्स
लुधियाना: 28 जनवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
चुनावी सरगर्मियों के चलते एक बार तो सब कुछ थम सा गया लगता है लेकिन खूबसूरत दिखने का चाव एक ऐसा जनून है जो अक्सर हर तरह के माहौल में सक्रिय रहता है। सुंदरता के मामले में बालों का अहम स्थान है। आज के युग में इस तरफ लड़कियों के साथ साथ लड़के भी बेहद सम्वेदनशील हो गए हैं। हेयर स्टाइल आज कल बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। इसी मांग को लेकर आज एक स्थानीय संस्थान में हेयर कलर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्टूडियो के डायरेक्टर जावेद परवेज़ ने आई हुई मॉडल्स को नई हेयर कलर और हेयर कट के बारे में जानकारी दी।उन्होंने लेटेस्ट ट्रेंड का हेयर कलर,हेयर कट और हेयर स्टाइल की आसान और इफेक्टिव टेक्निक्स बताई। जावेद परवेज़ ने बताया कि काफ़ी वक्त से लुधियाना के काफ़ी मॉडल्स डिमांड कर रही थी कि उनको कुछ लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में बताए कुछ अनोखो और नए स्टाइलिस्ट डिजाईन बताए। इस तरह के सेमिनार वो समय समय पर करवाते रहेगे ताकि लोगो को कुछ नया पता लग सके। अब देखना है कि तन की सुंदरता के ये आयोजन मन को सुंदर बना पाने में कितना येगदान डालते हैं।
No comments:
Post a Comment