Monday, January 09, 2017

नोटबंदी से बिगड़ी अर्थव्यवस्था का विरोध जारी

2017-01-09 17:22 GMT+05:30
महिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस ने DC  के ज़रिये राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
लुधियाना: 9 जनवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
महिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने मोदी सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी के दो माह बाद भी बैंको के बाहर लगी कतारों व एटीएम बंद होने से लगातार बिगड़ते जा रहे अर्थव्यव्सथा के स्वास्थय व तबाह होते कारोबार की संभाल के लिए देश के राष्ट्रपति को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर नोटबंदी के फैसले को वापिस लेने की मांग की। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने मोदी सरकार की तरफ से देश में लागू की गई आर्थिक एमरजैंसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काला धन निकालने के नाम पर देश की गरीब जनता की जीवन भर की खून पसीने की कमाई बैंको में जमा करवा कर गरीब के मुंह से दो वक्त की रोटी का निवाला छीनकर अमीर घरानों की तिजौरियां में पड़ा काला धन सफेद करके देश को बर्बादी की कगार पर पंहुचा दिया है। सरकार के कैश लैस इंडिया के ख्वाब धाराशाही होते दिखाई दे रहें हैं। बैंक डैबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से सर्विस चार्ज वसूलकर चोर रास्ते से उनकी जेब पर बोझ डाल रहा है। भाजपा व केंद्र सरकार के रणनितिकार बैंको में कैश की कमी को पूरा करने की बजाए कैश लैस इंडिया के प्रचार के नाम पर करोड़ो रुपये इश्तिहारों पर बर्बाद कर रहें है। गरीब,मजदूर, किसान व मेहनतकश लोग काम छोड़ कर दिन भर बैंकों की कतारों में और रात चिंता में व्यतीत कर रहें है। दूसरी तरफ मोदी सरकार के मंत्री से लेकर संतरी तक नोटबंदी के फैसले पर पुर्नविचार की बजाए महिमा मंडन कर खुद की पीठ थपथपा कर अपने फैसले की खुद ही प्रंशसा कर रहें है।  इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर झमट, गुरविन्द्र सिंह टिवंक्ल,साबी तूर, अरुणा टपारिया, गुरप्रीत कौर सिद्धू, अल्का मल्हौत्रा, हरदीप कौर, ज्योति मेहता, अनिता भल्ला, राज कुमारी, मनीषा कपूर, दलजीत कौर, रेनू बाला, इंदू शर्मा, संगीता रानी, नृंदना शर्मा, सुनीता वर्मा, नीलम ढींगड़ा, श्वेता बांसल, राज रानी, चंदा रानी, रेनू सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे। निखिल छाबड़ा, सुशील भट्टी, विशाल गोल्डी, मीनू मल्हौत्रा, इंद्रजीत सोढी, राहुल, कशिश मेहरा, अरुण चौधरी, खामिद अली, लाली मान, जसविन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह, गगनदीप टिंकू, मनप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह सैनी, राजेश वालिया, वरिन्द्र घुम्मण सहित अन्य भी उपस्थित थे।

No comments: