शब्दों पर पाबन्दी के इस मुद्दे पर एकजुट हुए अधिकतर संगठन
एनडीटीवी इंडिया पर एक दिवसीय बैन के खिलाफ विरोध जारी है। आपातकाल और सेंसरशिप को कोसने वालों ने खुद इंदिरागांधी के कदम को जायज़ थर दिया है। अनुमान लगाइये अगर आपातकाल लगा तो पाबन्दियाँ कैसी होंगीं।
युवा पत्रकार महासंघ की तरफ से उबैद कुरैशी ने अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा हम इसके खिलाफ हैं। *प्रेस क्लब ऑफ इंडिया,महिला प्रेस क्लब ,एडिटर्स ब्रॉडकास्टर्स एसोसियेशन,एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया* अरुणाचल से लेकर मुम्बई तक
विरोध। *दिल्ली प्रेस क्लब से लेकर नेशनल मीडिया कान्फेडरशन* के हर सदस्य का विरोध *आल इन्डिया स्माल नयूज़ पेपर रिपोर्टर* से लेकर *अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा मुहिम पीएमजे* का एनडीटिवी के समर्थन मे विरोध फ्रीडम फार फ्री प्रेस कि आजादी के लिये *अखिल भारतीय विरोध वुमन जर्नलिस्ट एसोसियेशन* का विरोध
*कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विरोध*
अगर ये आपातकाल नही है और राष्ट्रवाद है फिर *इंदिरा गांधी* द्वारा लगाया आपातकाल का विरोध क्यों?
उनकी और उनके समर्थकों के नज़र में भी राष्ट्रवाद ही था।
अपनी बोलने लिखने सवाल करने कि अभिव्यक्ती कि आजादी के लिये अपने संगठनो का नाम लिख कर विरोध जताना सीखिये !!
एनडीटीवी पर पाबंदी के खिलाफ भोपाल के पत्रकार आगे आये हैं। पत्रकारों ने एक सुर में इस बैन को ग़लत बताया और इसे लिखने बोलने लिखने सवाल करने कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ माना। क़रीब डेढ सौ से ज्यादा पत्रकारों ने बैठक की और तय किया कि सरकार के इस क़दम के खिलाफ नौ नवंबर तक काली पट्टी बाँधकर काम करेंगे।
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति* ने भी कहा कि वह इस आदेश का पुरजोर विरोध करती है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया,महिला प्रेस क्लब ,एडिटर्स ब्रॉडकास्टर्स एसोसियेशन,एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया अरुणाचल से लेकर मुम्बई तक विरोध।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विरोध की बात इसलिए नहीं कि क्योंकि राष्ट्रवादियों को आपत्ति हो जाती।
अगर ये आपातकाल नही है और राष्ट्रवाद है फिर इंदिरा गांधी द्वारा लगाया आपातकाल का विरोध क्यों?
उनकी और उनके समर्थकों के नज़र में भी राष्ट्रवाद ही था।
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति* इस आदेश का पुरजोर विरोध करती है।
*श्री सैयद महमूद अली चिश्ती*
राष्ट्रीय संरक्षक ABPSS
*श्री जिग्नेश कालावाड़िया*
राष्ट्रीय अध्यक्ष ABPSS
*श्री नितिन सिन्हा*
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ABPSS
*श्री महफूज़ खान*
राष्ट्रीय महासचिव ABPSS
*श्री राकेश प्रताप सिंह परिहार*
राष्ट्रीय सचिव ABPSS
*श्री अमित गौतम*
प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ ABPSS
*श्री गोविन्द शर्मा (गौर)*
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ABPSS
No comments:
Post a Comment