Thu, Jul 28, 2016 at 5:03 PM
अल्पसंख्यकों पर जबरदस्ती सहन नहीं होगी: शाही इमाम पंजाब
लुधियाना: 28 जुलाई 2016:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
आज यहां फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अमन-शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। मीटिंग में पंजाब सरकार के वरिष्ठ सदस्य जत्थेदार हीरा सिंह गाबडिय़ा चेयरमैन योजना बोर्ड लुधियाना, डिप्टी कमिश्नर पुलिस-1 जोगिन्द्र सिंह, एसडीएस परमजीत सिंह, एसीपी सैन्ट्रल अमनदीप बराड़, एसीपी नार्थ रवनीश चौधरी, बाबा अजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि पाकिस्तान और अलगाववादियों की हम हमेशा निंदा करते रहे है लेकिन इस नाम पर पंजाब में सस्ती राजनीतिक रोटीयां सेकने के लिए अल्पसंख्यकों के साथ अगर गुंडागर्दी करने की कोशिश की गई तो उसे हरगिज बर्दाशत नहीं किया जाएगा। शाही इमाम ने कहा कि काला दिवस के ऐलान को लेकर कुछ कट्टरपंथीयों में घबराहट पाई जा रही है जबकि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर गुंडागर्दी न रूकी तो काला दिवस मनाएगें लेकिन इस बीच प्रशासन लगातार काम कर रहा है। शाही इमाम ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी ने पंजाब का अमन खराब करने की कोशिश की तो हर हालत में काला दिवस मनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश के हिन्दू, सिख, मुसलमान, इसाई, दलित भाईचारे के लोग आपस में प्रेम करने वाले है, जिसे सिर्फ गिनती के शरारती तत्व तोडऩा चाहते है, इस साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। शाही इमाम ने कहा कि कट्टरपंथी लुधियाना के उद्योग और व्यापार को नुकसान पहुंचा रहे है। कश्मीर समेत विश्वभर से आने वाले मुस्लिम व्यापारी भी यहां पर दिखाए जा रहे कट्टरवाद की वजह से अपने व्यापारिक सबंधों पर विचार करने लगे है। उन्होनें कहा कि कोई भी धर्म किसी एक अपराधी की सजा किसी दूसरे को देने की इजाजत नहीं देता। चेयरमैन हीरा सिंह गाबडिय़ा ने कहा कि पंजाब देश में भाईचारे की मिसाल है। पंजाब सरकार सभी धर्मो का सम्मान करती है। किसी भी कट्टरपंथी को प्रदेश में अमन खराब करने की छूट नहीं दी जा सकती। गाबडिय़ा ने कहा कि हम मुस्लिम समाज के आभारी है जिन्होंने पंजाब सरकार के आश्वासन पर प्रदेश भर में मनाए जाने वाले काले दिवस को स्थगित कर दिया है। इस अवसर पर लुधियाना पुलिस के डिप्टी कमिश्नर-1 श्री जोगिन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया कि शहर में अमन-शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी और जिन लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज है, उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर शहर के सभी मुस्लिम नेताओं ने पंजाब सरकार और पुलिस के आश्वासन पर सहमति का इज्जहार करते हुए काला दिवस मनाए जाने के ऐलान को स्थगित करते हुए कहा है कि अगर गिरफ्तारी न हुई तो आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय प्रदर्शनों की रणनीति बना कर शाही इमाम ऐलान करेगें। इस मौके पर मौलाना फारूख, नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी, डा. सिराजदीन बाली, बिलाल खान, मुहम्मद जफर, नसीम अंसारी, हाजी नौशाद, अल्ताफ जोशन, रहीस शाह, इरशाद, मुहम्मद रफीक, मुजीबु रहमान, शहजाद आलम, सज्जाद आलम, अंजुम असगर, डा. इदरीस, सिराजदीन अंसारी, मुहम्मद यूसुफ, डा. इसलाम, शेख अशरफ, कारी अल्ताफ उर रहमान, मुहम्मद मेहराज, नय्यर आलम, मुहम्मद फुरकान, मुहम्मद कुलबुल, नासिर बनारसी, सूरज अंसारी, जिया उल हक, मुहम्मद रियाज सलमानी, मुहम्मद खालिद, अबू बकर, एहतशाम, डा. मुशताख, मुहम्मद तनवीर,मास्टर अब्दुल रहमान, सदरे आलम, एम.डी. नौशाद, एम.एच.बगगा, अनवर हुसैन, अकरम ढंडारी व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुसतकीम भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान व मुस्लिम समाज के प्रतिनीधि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के नाम मांग पत्र एसडीएम परमजीत को सौंपते हुए। उनके साथ चेयरमैन हीरा सिंह गाबडिय़ा, एडीसीपी-1 जोगिन्द्र सिंह, एसीपी सैन्ट्रल अमनदीप बराड़, बाबा अजीत सिंह व अन्य।
No comments:
Post a Comment