संगीता भंडारी के अहसास संगठन का एक और आयोजन
लुधियाना: 11 जुलाई 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो);
अहसास चेरिटबल ऑर्गनायज़ेशन की तरफ़ से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों को जागरूक करने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन कपिल पार्क में किया गया जिसमें बच्चों को अपने आस पास और शरीर की सफ़ाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौक़े पर अहसास की प्रेज़िडेंट संगीता भंडारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है ,इसके लिए हमें अपने शरीर की सफ़ाई के साथ साथ अपने आस पास को साफ़ रखना चाहिए और आज कल वरसात के दिन में आस पास पानी नहीं खड़े देना चाहिए क्यूँकि इससे मछर पैदा होते है और डेंगू जेसी बीमारियाँ उत्पन होती है । इस मौक़े पर अहसास के सदस्यों ने बच्चों को खाने के समान के साथ हाईजीन किट दी गयी जिसने साबुन,पेस्ट ,ब्रश ,शेमपु आदि दिए गए ।इस मौक़े पर चाहत भंडारी ,नेहा मित्तल ,मीना गिरहोत्रा ,संतोष अरोरा,नीलम, स्वाति हाज़िर थे।
No comments:
Post a Comment