नागरिक सम्मलेन, प्रेस, जनता और राज्य
25 और 26 जून 2016 ,रायपुर, छत्तीसगढ़
* पत्रकार एवं मानव अधिकार रक्षक सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट पर विचार करके जारी करना.
* छत्तीसगढ़ के और छत्तीसगढ़ के लिये लिखने वाले पत्रकार को "निर्भीक पत्रकारिता सम्मान" (पीयूसीएल द्वारा)
* प्रेस ,जनता और राज्य विषय पर नागरिक सम्मेलन.
***
संयुक्त संयोजक
पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति, और लोकस्वातंत्रय संगठन PUCL छत्तीसगढ़
****
प्रिय साथी,
जैसा कि आपको मालुम है कि छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पत्रकारों और मीडिया के लोगों पर भयानक तरीके से सुनियोजित हमले किया जा रहे हैं, और संविधान में निहित अभिव्यक्ति की आज़ादी के मौलिक अधिकार को नज़रंदाज़ कर सचाई और तथ्यों को आम जनता तक पहुँचाने पर अघोषित पाबन्दी लगाई जा रही है.
इस सन्दर्भ में छत्तीसगढ़ पी.यू. सी. एल., और पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति - छत्तीसगढ़ द्वारा एक दो-दिवसीय नागरिक सम्मलेन का आयोजन 25 और 26 जून, 2016 को रायपुर में "प्रेस, जनता और राज्य" विषय पर किया गया है, जिसमें देश के प्रगतिशील पत्रकार, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
इस सन्दर्भ में पी.यू. सी. एल. की पहल पर पत्रकारों और मानव अधिकार रक्षकों की सुरक्षा के लिए एक कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया गया है. प्रयास है कि इस सम्मलेन में इसको अमली जामा पहनकर इसे विधान सभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाये.
इस पत्र के साथ सम्मलेन का आमंत्रण, कार्यक्रम की रूपरेखा , और ड्राफ्ट कानून संलग्न है.
इस प्रयास को ठोस स्वरुप प्रदान करने इस सम्मेलन में आपकी भागीदारी ज़रूरी है, मेहरबानी से इसमें शामिल होकर इसे मजबूती प्रदान कर
इस कार्यक्रम में आपको विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है.
इसमें अपनी सक्रीय भागीदारी निभाकर इस जन-वादी प्रक्रिया को अपना योगदान और समर्थन दें, ताकि भविष्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की आज़ादी के संवैधानिक अधिकार को मज़बूत किया जा सके.
आपके सहयोग और समर्थन की अपेक्षा में,
संघर्ष में आपके साथी,
कमल शुक्ल सुधा भारद्वाज, संयोजक, महासचिव , PUCL
पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़
संयुक्त संघर्ष समिति, 9926603877
छत्तीसगढ़
094 07 940944
******
कार्यक्रम की संक्षेपिका
*******
25 जून 2016 शनिवार
प्रातः 10 से सायं 5.30
स्थान : वृन्दावन हाँल सिविल लाइन रायपुर
नागरिक सम्मेलन और पत्रकार एवं मानव अधिकार सुरक्षा कानून के ड्राफ्ट की प्रस्तुति एवं चर्चा.
**
दूसरा सत्र
प्रस्तावित पत्रकारिता सुरक्षा कानून पर खुली चर्चा ,सभी राजनैतिक दल
समय : शाम 6.30 से 9.30 रात्रि .
स्थान: गास मेमोरियल सेंटर, जयस्तंभ चौक रायपुर
**
26 जून 2016 रविवार
निर्भीक पत्रकारिता सम्मान समारोह , पत्रकारिता सुरक्षा कानून के ड्राफ्ट को चर्चा के लिये घोषणा और भावी रणनीति .
समय : 10 बजे प्रातः से 3 बजे दोपहर
स्थान; शहीद स्मारक भवन, रजबंधा मैदान, प्रेस काम्प्लेक्स, रायपुर
********
संम्पर्क:
कमल शुक्ला (पत्रकार) 094 07 940944,
सुधा भारद्वाज , PUCL 099 26 603877,
राजेन्द्र सायल, PUCL 098 26 804519
तामेश्वर सिन्हा (पत्रकार) 097 54 835667
डा. लाखन सिंह, PUCL 07773060946
***
No comments:
Post a Comment