Fri, May 6, 2016 at 1:00 PM
आखिर कहाँ से पकड़ा गया यह संदिघ्ध?
गुरदासपुर: 6 मई 2016: (विजय शर्मा//पंजाब स्क्रीन):
पठानकोट आतंकी हमले को भले ही चार महीने बीत चुके हो लेकिन एयरबेस सिक्योरिटी की एक बड़ी कोताही एक बार फिर सामने आई है। एयरबेस के मुख्य गेट के अंदर सेंटर स्कूल के सामने से एक संदिग्ध का पकड़ा जाना बहुत से सवाल खड़े करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कथित संदिघ्ध एयरबेस के अंदर बने सेंटर स्कूल के सामने से पकड़ा गया है और इसे एयरफोर्स सिक्योरिटी ने नहीं बल्कि स्कूल के एक गॉर्ड ने पकड़ा है हलाकि जो जानकारी एयरबेस अधिकारिओ ने इस संदिघ्ध को पुलिस को सौंपते वक़्त दी है उसमे इसे मुख्य गेट से पकड़ा हुआ बताया गया है. सुविज्ञ सूत्रों के मुताबिक़ स्कूल के बाहर व गेट पर लगे सी सी टी वी तक में इसकी तस्वीरें है और यह एयरबेस के अंदर स्कूल के सामने से पकड़ा गया है। सुबह स्कूल टाइम पर लघभग 8 से 8 : 15 के बीच जब स्कूल लगने का टाइम होता है तब स्कूली बच्चों के साथ एयरबेस में दाखिल हुआ है और इसको स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़कर सिक्योरिटी के हवाले किया है जिसकी सी सी टी वी फुटेज भी है परन्तु जो जानकारी पुलिस को दी गई है उसके मुताबिक़ संदिघ्ध को एयरबेस के गेट से पकड़ा गया है और पुलिस के हवाले किया गया है पुलिस अधिकारी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की संदिघ्ध मानसिक रूप से बीमार लगता है और एयरफोर्स ऑथोरिटी ने उनके हवाले किया है पारंभिक जानकारी के मुताबिक़ इसका नाम मुहेुदीन है जो जिला प्रतापगढ़ के गांव दाखूया का रहने वाला बताया जा रहा है परन्तु यह अपना बार बार पता बदल रहा है जिससे तफ्तीश करने में काफी मुश्किल हो रही है परन्तु पुलिस अपनी तरफ से पूरी मुस्तैदी से इसकी जांच कर रही है हालांकि मानसिक तौर पर यह बीमार लग रहा है। इसकी
पकड़े जाने की जगह कोई भी हो पर मूल जगह तो एयरबेस ही है। स्कूल के सामने और एयरबेस के लघभग 30 मीटर अंदर पकड़ा जाना ज़ाहिर तोर पर एयरबेस सिक्योरिटी पर बहुत बड़े सवाल खड़े करती है। इसके पकड़े जाने से सुरक्षा के मामले में अभी तक ढील साफ़ स्पष्ट नज़र आ रही है। पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार लगता है लेकिन अपना पता बार बार बदल रहा है। जिससे जाँच में काफी मुश्किल आ रही है।
एस एच ओ भारत भूषन इसकी गहन जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment