Thursday, May 15, 2014

युग प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ती जी का अवतरण दिवस

लुधियाना में भी हर्षोउल्लास से हुआ आयोजन
लुधियाना: 14 मई 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): युग पुरुष श्री श्री आनंदमूर्ती जी का अवतरण दिवस आज विश्व भर में इस बार भी आनंद पूर्णिमा के तौर पर जोशो खरोश और उत्साह के साथ मनाया गया।  देश और दुनिया भर में फैले आनंद मार्ग से सबंधित आश्रमों, स्कूलों, क्लबो और संगठनों मेँ  ऐतिहसिक दिन को बहुत ही उत्साह और श्र्द्धा से मनाया गया।  आयोजन की यह जानiकारी देते हुये संगठन प्रबंध समिति के स्थानीय प्रमुख श्री अशोक चावला ने बताया कि लुधियाना में मुख्य आयोजन प्लाट नंबर-31 न्यू कुंदनपुरी सिवल लाइन्ज़ में हुआ जहाँ आनंद मार्ग का आश्रम और स्कूल भी कई दश्कों से चलता आ रहा है। इस अवसर पर पूरी रात अखंड कीर्तन भी हुआ जिसका समापन  आज सुबह सात बजे हुआ।  अटूट लंगर भी चला। साथ ही आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के  तत्वावधान में एक निशुल्क डिस्पेंसरी भी शुरु की गयी। इस क्षेत्र में  स्वास्थ्य  सेवाओं की अवश्यक्ता बहुत देर से महसुस की ज रही थी। डिस्पेंसरी की शुरुआत इसी लिये की गई  तांकि इस क्षेत्र के लोगों को  स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस का उद्धघाटन आश्रम के अचार्य चित प्रभानन्द ने किया और मरीज़ों की जॉंच क ज़िम्मा डक्टर भूपिंदर जैन और डाकटर अनीश जैन ने सम्भाला। योग  और मेडिटेशन प्रशिक्षण यहां पहले से ही सफलता से चल रहा है। गौरतलब है कि श्री श्री आनंदमूर्ती जी ने जहाँ साम्यवाद और पूंजीवाद का विकल्प प्रउत PROUT  के रूप में दिया वहीँ नैतिक और सात्विक जीवन जीने पर भी ज़ोर दिया। उनकी कही  बातें हर क्षेत्र में लगातार  सच निकल रही हैं।युग प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ती जी का अवतरण दिवस




No comments: