Wednesday, April 09, 2014

“आप” प्रत्याशी फूल्का को जगराओं रैली में मिला भारी समर्थन

लोगों के साथ ज़मीन पर बैठे लोकसभा प्रत्याशी फूलका 
लुधियाना, 9 अप्रैल 2014: (रेकटर कथूरिया/पंजाब स्क्रीन):
आम आदमी पार्टी के लुधियाना से प्रत्याशी एडवोकेट हरविंदर सिंह फूल्का ने आज जगराओं विधान सभा में पड़ते विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर चुनाव प्रचार किया। श्री फूल्का ने रोड शो को अखाडा से प्रारम्भ कर रंधीरगढ़, भामिपुर कलां, बासुवाल, मानुके, ह्थूर, चकर, माला, रसूलपुर, दंगियाँ, कायोंके कलां, अगवाड़ लोपो, लेह्दी भानी होते हुए जगराओं में समाप्त किया। भरी दोपहरी  में आयोजित इस रोड शो के दौरान श्री फूल्का को स्थानीय लोगों का भारी सहयोग और समर्थन मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री फूल्का ने कहा कि किसानों के द्धारा जिस कर का भुगतान सरकार को किया जाता है उस कर का खर्च ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर ही होना चाहिए। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से अभी तक वंचित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, स्वास्थ्य और बिजली कि मूलभुत सुविधाओं का आभाव है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरी क्षेत्रों के लोगों से कई मायनों में पिछड़े हुए हैं। अंत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री फूल्का ने कहा, वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन लाना आज के समय की मांग है, अगर पंजाब की, पंजाब के लोगों की तरक्की और खुशहाली यहाँ के लोग चाहते हैं तो उन्हें हर हाल में वर्तमान भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को सदा के लिए सत्ता से बाहर करना होगा, उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि आम आदमी पार्टी का खुल कर साथ दें और पंजाब के साथ साथ देश को खुशहाल बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 
गौरतलब है कि हर जगह लोग उनसे ऐसे मिलने आते जैसे उनके गहर परिवार का कोई देर से बिछड़ा आत्मीय व्यक्ति किसी लम्बी विदेश यात्रा से लौटा हो। न कहीं कोई औपचारिकता--न ही कोई अन्य ड्रामेबाज़ी---बस कुछ लोगों की आँखों में आंसू थे।  पूछने पर कुछ देर बाद बोले अब लगता है उनके दुखों का अंत होगा। उनकी भी सुबह आयेगी। कुछ लोगों की आँखों में शोले थे। कह रहे थे अबकी बार हम सब बदल देंगें। 

No comments: