Wednesday, February 05, 2014

यह सब गुरु घर को लूटने जैसा-हम नहीं सहेंगे--फेडरेशन मेहता

Wed, Feb 5, 2014 at 5:49 PM
परमजीत सिंह खालसा ने बताया ई टेंडरिंग को एक गहरी साज़िश   
अमृतसर: 5th Feb 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (मेहता) के अध्यक्ष भाई परमजीत सिंह खालसा ने कहा है कि एसजीपीसी धार्मिक स्थान, गुरु घर से संबंधित भवनों, स्कूलों व कॉलेजों के निर्माण में सिख संगत की सेवा ले। बड़े-बड़े बिल्डर्स व ठेकेदारों को दी जा रही निर्माण की आज्ञा गुरु घर की गोलक को लूटने जैसा है। खालसा ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा सिख धार्मिक संस्थाओं की निर्माण की सेवा सिख संगत से छीन कर ई-टेंडरिंग के माध्यम से बड़े पूंजीपति बिल्डरों के हाथों में दी जा रही है। एसएसएफ मेहता इसका सख्त विरोध करती है। इस तरह से सेवा भावना की जो पंथ में गुरु काल से परंपरा चली आ रही है उसको खत्म किया जा रहा है। सिख संगत इस तरह की किसी भी कार्रवाई को कभी सहन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने अगर जल्द यह सेवाएं संगत को न सौंपी तो फेडरेशन मेहता सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगी।

No comments: