यदि गठबंधन मेरी बलि मांगती है, तो मैं तैयार हूं-नवजोत सिंह सिद्धू
Wed, Sep 4, 2013 at 9:10 PM
कहा-पार्टी तय करेगी चुनाव लड़ूंगा कि नहीं
सेलीब्रिटी के चुनाव पर नवजोत सिंह सिद्धु ने बताये जीत के रहस्य
पहली बार गलैमर, दूसरी बार काम, तीसरी बार लोगों का विश्वास और चौथी बार किरदार जीतता है
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): करीब डेढ़ वर्षों तक अमृतसर की जनता से दूरी बनाये रखने वाले सांसद नवजोत सिंह सिद्धू आज गुरु की नगरी अमृतसर पहुंचे। अमृतसर स्थित गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह अमृतसर के सिपाही हैं और वह यहां के लोगों के साथ हमेशां खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक सेलीब्रिटी पहली बार अपने ग्लैमर से, दूसरी बार अपने काम से, तीसरी बार जनता के विश्वास से और चौथी बार अपने किरदार से जीतता है। उन्होंने कहा कि गुरु-नगरी की जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया है। उनके मुताबिक अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी करेगी। पार्टी यदि कहेगी, तो वह यहां चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक अकाली-भाजपा का गठबंधन काफी मजबूत है और यदि गठबंधन सिद्धू की बलि मांगेगा, तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कि पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया है। पार्टी की ओर से उन्हें उच्च पद दिया और दिल्ली में सह प्रभारी हैं। उन्होंने कहा, कि सियासत सिद्धू के लिए एक मिशन है और वह अपने मिशन के लिए हर कुर्बानी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, कि वह एक सेलीब्रिटी हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ही काम कर रहे हैं।
अमृतसर से किया जा रहा है सौतेला व्यवहार- नवजोत सिंह सिद्धू
No comments:
Post a Comment