सेवा सम्भाल के लिए लुधियाना में मेयर को सौंपा ज्ञापन
लुधियाना, 2 सितम्बर 2013:(रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन): मामला परिवार की सेवा सम्भाल का हो या फिर देश के लिए कुछ कर दिखने का या फिर किसी महान स्मारक के रखरखाव का महिलाएं हर मामले में आगे ही रहती हैं। अभी बापू के जन्म दिन दो अक्टूबर को करीब एक माह पड़ा है उस दिन लुधियाना में भी बापू गाँधी के स्मारक पर भीड़ होगी। लोग माता रानी चौक में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक पर अपने अपने बैनर और झंडे लेकर आयेंगे और फूलमाला पहना कर फोटो खिंचवा कर चलते बनेंगे। गौरतलब है कि यह स्मारक साल भर अनदेखा रहने के कारण ही नशेड़ियों का अड्डा और गंदगी का घर बन गया है। अब इस स्मारक की भी महिला वर्ग ही आगे आया है। दिलचस्प बात यह है कि यह कोशिश अब गाँधी जी के जन्म दिवस दो अक्टूबर से एक माह पूर्व ही शुरू कर दी गई है।
गांधी स्मारक को साफ-सुथरा रखने के लिए महिला कांग्रेस की कार्यकर्तायों ने जिला प्रधान लीना टपारिया की अध्यक्षता में मेयर को इस मकसद का ज्ञापन सौंपा। लीना टपारिया ने मेयर हरचरण सिंह गोहलबड़िया को पूरा जोर देकर कहा कि अब कुप्रथा छोड़ दी जाये और जल्दी से जल्दी बापू स्मारक को साफ करवाया जाए। केवल साफ़ ही नहीं बल्कि इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर हर वक्त गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और नशेड़ी वहां पर डेरा जमाकर बैठे होते हैं। सोचने लायक बात यह है कि बापू स्मारक का यह बेहद छोटा सा परिसर निगम मुख्यालय के ऐन पास है पास ही नहीं बल्कि कह सकते हैं कि सटा हुआ भी है। यहां से हर रोज़ नगर निगम कमिश्नर, मेयर व सैंकड़ों छोटे-बड़े अधिकारी दिन में कई बार गुजरते हैं। सुश्री लीना टपारिया ने मेयर से आग्रह किया कि महात्मा गांधी जी के इस स्मारक के रखरखाव व सौंदर्यीकरण का कार्य महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 2 अक्तबूर से पूर्व पूरा करवा दें। उन्होंने बताया कि वहां नशेड़ी किस्म व जानवरों की तरफ से स्मारक की भंग की जा रही पवित्रता व मर्यादा बहाल रखने के लिए स्मारक के आसपास लोहे की ग्रिलें लगवाकर स्मारक के रखरखाव के लिए स्थाई तौर एक कर्मचारी तैनात करने का प्रंबध भी किया जाये जोकि स्मारक के रखरखाव की निगरानी करें। इस अवसर पर अल्का मल्होत्र, मंजू जैन, कनिका थापर,ज्योति विज, सतवंत गुजराल, दविन्द्र लाडी, सरोज बाला, हरदीप कौर, अरुणा टपारिया, सुष्मा पुरी ,ज्योति गुप्ता, राधा सहगल, मधू शर्मा सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद थे।
गांधी जी के बलिदान दिवस 30 जनवरी 2013 को दोपहर पूर्व उस समय ली गयी तस्वीर जब सभी नेता चले गए फोटो-रेक्टर कथूरिया |
मेयर को ज्ञापन देती लीना टपारिया व अन्य |
गांधी स्मारक को साफ-सुथरा रखने के लिए महिला कांग्रेस की कार्यकर्तायों ने जिला प्रधान लीना टपारिया की अध्यक्षता में मेयर को इस मकसद का ज्ञापन सौंपा। लीना टपारिया ने मेयर हरचरण सिंह गोहलबड़िया को पूरा जोर देकर कहा कि अब कुप्रथा छोड़ दी जाये और जल्दी से जल्दी बापू स्मारक को साफ करवाया जाए। केवल साफ़ ही नहीं बल्कि इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर हर वक्त गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और नशेड़ी वहां पर डेरा जमाकर बैठे होते हैं। सोचने लायक बात यह है कि बापू स्मारक का यह बेहद छोटा सा परिसर निगम मुख्यालय के ऐन पास है पास ही नहीं बल्कि कह सकते हैं कि सटा हुआ भी है। यहां से हर रोज़ नगर निगम कमिश्नर, मेयर व सैंकड़ों छोटे-बड़े अधिकारी दिन में कई बार गुजरते हैं। सुश्री लीना टपारिया ने मेयर से आग्रह किया कि महात्मा गांधी जी के इस स्मारक के रखरखाव व सौंदर्यीकरण का कार्य महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 2 अक्तबूर से पूर्व पूरा करवा दें। उन्होंने बताया कि वहां नशेड़ी किस्म व जानवरों की तरफ से स्मारक की भंग की जा रही पवित्रता व मर्यादा बहाल रखने के लिए स्मारक के आसपास लोहे की ग्रिलें लगवाकर स्मारक के रखरखाव के लिए स्थाई तौर एक कर्मचारी तैनात करने का प्रंबध भी किया जाये जोकि स्मारक के रखरखाव की निगरानी करें। इस अवसर पर अल्का मल्होत्र, मंजू जैन, कनिका थापर,ज्योति विज, सतवंत गुजराल, दविन्द्र लाडी, सरोज बाला, हरदीप कौर, अरुणा टपारिया, सुष्मा पुरी ,ज्योति गुप्ता, राधा सहगल, मधू शर्मा सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment