Tue, Aug 20, 2013 at 10:03 PM
ज्ञानी मल सिंह के तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार बनने के बाद खाली था पद
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी त्रिलोचन सिंह के स्वर्गवास होने के बाद एसजीपीसी की ओर से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मल सिंह को वहां का जत्थेदार बनाया गया था। इसके बाद आज एसजीपीसी की ओर से ज्ञानी जगतार सिंह को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करने से पूर्व ज्ञानी जगतार सिंह श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और वहां नतमस्तक हुए। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और अन्य सिंह साहिबानों ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञानी जगतार सिंह ने कहा, कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें इस सेवा को निभाने का मौका मिला है। वहीं, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि ज्ञानी जगतार सिंह गुरबाणी के अच्छे ज्ञाता है और वह अपने इस पद की सेवा संभाल बड़े ही अच्छे ढंग से करेंगे।
ज्ञानी मल सिंह के तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार बनने के बाद खाली था पद
सभी तस्वीरें: गजिंद्र सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन |
No comments:
Post a Comment