16-अगस्त-2013 20:22 IST
मनीष तिवारी ने रखी सड़क के निर्माण की नींव रखी
आज, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लुधियाना जिले में दो लिन्क सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया। श्री तिवारी ने आयली गांव से झामत और राष्ट्रीय हाइवे-95 से बैस गांव को जोड़ने वाली सड़कों का शिलान्यास किया जिनके निर्माण पर लगभग क्रमश: 82 लाख और 98.48 लाख रूपये की लागत आएगी।
शिलान्यास रखने के बाद जनता को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक विभिन्न लिन्क सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अब तक सौ करोड़ रूपये दे चुकी है। उन्होंने कहा किइस योजना के तहत अब तक लुधियाना में कई लिन्क रोड पूरे हो चुके हैं और अन्य कई पूरे हो रहे है। श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा, केंद्र सरकार पर केवल दोषारोपण हो रहा है। केंद्र सरकार पंजाब राज्य को लगभग एक हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ग्रामीण विकास, मनरेगा और सर्व शिक्षा अभियान पर जिला परिषदों के माध्यम से खर्च करने के लिए देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न तो केंद्रीय परियोजनाओं में योगदान देती है और न ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंड को राज्य के विकास और जन कल्याण में खर्च करती है।
इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री मलकीत सिह दखा ने आरोप लगाया किकेंद्र सरकार से पर्याप्त फंड लेने के बावजूद पंजाब सरकार इस फंड को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खर्च नहीं कर रही है।
इस अवसर पर मलकीत सिह बिर्मी, पवन दीवान, के. के. बावा, दर्शन सिह बिर्मी, परमजीत सिह घ्वड़डी, करतिन्दर पाल सिंहपुरा, मेजर सिंह मुल्लनपुरी मौजूद थे। (PIB)
वि.कासौटिया/इ-अहमद/मनोज/राजीव-5654
मनीष तिवारी ने रखी सड़क के निर्माण की नींव रखी
आज, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लुधियाना जिले में दो लिन्क सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया। श्री तिवारी ने आयली गांव से झामत और राष्ट्रीय हाइवे-95 से बैस गांव को जोड़ने वाली सड़कों का शिलान्यास किया जिनके निर्माण पर लगभग क्रमश: 82 लाख और 98.48 लाख रूपये की लागत आएगी।
शिलान्यास रखने के बाद जनता को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक विभिन्न लिन्क सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अब तक सौ करोड़ रूपये दे चुकी है। उन्होंने कहा किइस योजना के तहत अब तक लुधियाना में कई लिन्क रोड पूरे हो चुके हैं और अन्य कई पूरे हो रहे है। श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा, केंद्र सरकार पर केवल दोषारोपण हो रहा है। केंद्र सरकार पंजाब राज्य को लगभग एक हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ग्रामीण विकास, मनरेगा और सर्व शिक्षा अभियान पर जिला परिषदों के माध्यम से खर्च करने के लिए देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न तो केंद्रीय परियोजनाओं में योगदान देती है और न ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंड को राज्य के विकास और जन कल्याण में खर्च करती है।
इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री मलकीत सिह दखा ने आरोप लगाया किकेंद्र सरकार से पर्याप्त फंड लेने के बावजूद पंजाब सरकार इस फंड को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खर्च नहीं कर रही है।
इस अवसर पर मलकीत सिह बिर्मी, पवन दीवान, के. के. बावा, दर्शन सिह बिर्मी, परमजीत सिह घ्वड़डी, करतिन्दर पाल सिंहपुरा, मेजर सिंह मुल्लनपुरी मौजूद थे। (PIB)
वि.कासौटिया/इ-अहमद/मनोज/राजीव-5654
No comments:
Post a Comment