नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने आज राज्य सभा में बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम एन आर र्इ) देश के सभी जिलों में अक्षय ऊर्जा शॉप्स के गठन की योजना पर कार्य कर रहा है। अब तक 341 अक्षय ऊर्जा शॉप्स के लिए सहायता दी गई है।नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय शॉप्स चलाने के लिए दो वर्षों की अवधि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है जो अनुदान और प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है।
वित्तीय सहायता की कुल राशि प्रति शॉप 2.40 लाख तक सीमित की गई है। (PIB)
वि.कासोटिया/यादराम/पवन-2097
No comments:
Post a Comment