बल्क एलपीजी स्टाक पर निगरानी
08-मार्च-2013 19:04 IST
रसोई गैस के सिलेंडरों का परिदान
बुकिंग किए जाने के 48 घंटों के भीतर एलपीजी आपूर्ति की सुपुर्दगी करने के उद्देश्य से ओएमसीज दैनिक आधार पर बल्क एलपीजी स्टाक पर निगरानी रख रही हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार बाजार की मांग पूरी करने के लिए अबाधिक भरण प्रचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, उच्चतम मांग को पूरा करने के लिए आवश्यकता के आधार पर संयंत्रों का प्रचालन रविवार और अवकाश क दिनों तथा नियमित कार्यदिवसों को निर्धारित कार्य समय के बाद भी किया जाता है। ओएमसीज के क्षेत्र अधिकारी सभी वितरकों पर नियमित रूप से निगरानी रखते हैं और बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए यदि किसी वितरक को अतिरिक्त आपूर्ति की जानी अपेक्षित होती है तो यह आपूर्ति उसे जारी की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाजार में कोई बैकलाग न रहे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्रीमती पनबाका लक्ष्मी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। (PIB)
वि. कासोटिया/राजेन्द्र/दयाशंकर -1186
No comments:
Post a Comment