Saturday, February 23, 2013

नए बैंकों को लाइसेंस के लिए मार्ग निर्देश

22-फरवरी-2013 19:48 IST
भारतीय रिजर्व बैंक दे रहा है मार्ग निर्देशों को अंतिम रूप
सरकार को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से इस बारे में कोई सुझाव प्राप्‍त नहीं हुआ है। तथापि, आईएमएफ ने भारत : वित्‍तीय स्थिति की स्थिरता संबंधी अद्यतन आकलन पर जनवरी 2013 की अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया कि अंतरर्राष्‍ट्रीय अनुभव औद्योगिक घरानों को बैंकों का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त करने की अनुमति न देने की दूरदर्शी नीति का समर्थन करता है। भारतीय रिजर्व बैंक की नीति का उद्देश्‍य उचित दूरदर्शी उपायों के जरिए विभिन्‍न जोखिमों को दूर करना है। आईएमएफ की रिपोर्ट ने ऐसे दूरदर्शी उपायों की सूची जारी की है जिनमें मुख्‍य रूप से वित्‍त क्षेत्र की सभी इकाइयों को एकजुट रखने के लिए गैर-सक्रिय वित्‍तीय स्‍वामित्‍व वाली कंपनियों की स्‍थापना और उनका भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गैर-बैंकीय वित्‍तीय कंपनी के रूप में निरीक्षण शामिल है। 

यह जानकारी वित्‍त राज्‍यमंत्री श्री नमो नारायण मीणा ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी। (PIB)


वि. कासोटिया/क्‍वात्रा/दयाशंकर- 701

No comments: