26-फरवरी-2013 16:23 IST
7 नई लाइनों का निर्माण-10 लाइनों के दोहरीकरण को मंजूरी
रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने संसद में रेल बजट 2013-14 में नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी:
नई लाइनें:
1. भूपदेवपुर-रायगढ़ (मंड कोलरी) (सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए)
2. गेवरा रोड-पेन्द्रा रोड (सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए)
3. जैसलमेर (थियत हमीरा)-सानू
4. केराईकल-पेरालम
5. मकरौली तक रेवाड़ी-रोहतक नई लाइन का विस्तार
6. सुल्तानपुर से कादीपुर
7. तंजावूर-पट्टूकोट्टई
मावली-बढ़ी सदड़ी खंड का आमान परिवर्तन दोहरीकरण
1. अलवर-बांदीकुई
2. चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जंक्शन (पांचवी और छठी लाइन)
3. दनिया-रांची रोड
4. दप्पर-चंडीगढ़
5. गढ़वा रोड-रामना
6. हाजीपुर-रामदयालु
7. जारगंडीह-दनिया
8. पालनपुर-समख्याली (सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए)
9. रायबरेली-अमेठी
10. वातवा-अहमदाबाद (तीसरी लाइन)
विद्युतीकरण
1. कलोल-गांधीनगर-खोडियार और अलवर बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा सहित दिल्ली –सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी-पालनपुर-अहमदाबाद
2. जाखल-हिसार
3. जाखल-धुरी-लुधियाना
4. राजपुरा-धुरी-लेहरा मोहब्बत
5. सिंगापुर रोड-दामनजोड़ी
रेल बजट पर और विस्तृत खबरें देखें रेल स्क्रीन पर बस यहाँ क्लिक करके
वि.कासोटिया/अलकेश/प्रदीप/प्रियंका/विजयलक्ष्मी/अंबुज/तारा/सोनिका/सुनील-26
No comments:
Post a Comment