Wednesday, November 21, 2012

आतंक के खिलाफ एक मानवीय वक्‍तव्‍य

जहनू बरुआ की फिल्‍म ‘बंधन’ से होगी भारतीय पेनोरमा की शुरूआत  असमी फिल्‍म बंधन से कल गोआ में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव, आईएफएफआई 2012 में भारतीय पेनोरमा सेक्‍शन की शुरूआत होगी। जाने माने फिल्‍म निर्माता जहनू बरूआ द्वारा निर्देशित‍ फिल्‍म बंधन समस्‍त विश्‍व के आम आदमियों की तरफ से आतंक के खिलाफ एक मानवीय वक्‍तव्‍य है। इस फिल्‍म में जतिन बोहरा, बिष्‍णु खरघोडि़या, ज़ेरिफा वाहिद और बीना पोटोंगिया ने अभिनय किया है। यह फिल्‍म डंडेश्‍वर और हकावनी की कहानी है जो 73 वर्ष के हैं और अपने प्‍यारे पोते को खोजने के लिए मुंबई आते हैं, जो उनके परिवार का एकमात्र अन्‍य जीवित सदस्‍य है। उनका पोता 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के दिन से ही लापता है। असम राज्‍य फिल्‍म् वित्‍त और विकास निगम लिमिटेड ने इस फिल्‍म का निर्माण किया है। आईएफएफआई की ज्‍यूरी ने 300 विभिन्‍न प्रविष्टियों की सूची में से इस फिल्‍म का चयन किया है। 

इस ज्‍यूरी ने भारतीय पेनोरमा सेक्‍शन की गैर-फीचर फिल्‍म श्रेणी का उद्घाटन करने के लिए शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा निर्देशित ‘सेल्‍यूलॉयड मैन’ (हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और कन्‍नड़) का चयन किया है। 
(PIB) 
***


मीणा/पारस/निर्मल – 5409

No comments: