गुरू तेग बहादुर नि:स्वार्थ,साहसी व्यक्ति थे:राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि 'गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस उनके बलिदान की महिमा को याद करने का पवित्र अवसर है। गुरू तेग बहादुर एक नि:स्वार्थ, साहसी व्यक्ति थे जिन्होंने हम सभी को सच्चाई, उपासना और ज्ञान से सामर्थ्यवान बनना सिखाया।
यह नि:स्वार्थ भाव से सेवा और सच के लिए खड़े होने की हिम्मत की महत्ता पर चिंतन करने का दिवस होना चाहिए।
हमें महान गुरू की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा दिखाई गई राह पर चलने का प्रसाय करना चाहिए।' (PIB) 23-नवंबर-2012 15:06 IST
मीणा/प्रियंका -5483
No comments:
Post a Comment