किस भगवान से मांगें दर्द सहने की शक्ति
साभार चित्र |
पाबला जी को पुत्र शोक// जाकिर अली रजनीश जी
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हरदिल अजीज़, ब्लॉग शिरोमणि बी.एस.पाबला जी के युवा पुत्र गुरप्रीत का आकस्मिक निधन आज दिनांक 08 सितम्बर, 2012 को प्रात: भिलाई में हो गया है। मुझे डॉ0 अरविंद मिश्र जी से यह समाचार मिला, जिसे सुनकर मैं हतप्रभ रह गया। क्योंकि लगभग एक साल पहले गुरप्रीत का एक बड़ा एक्सीडेंट भी हो गया था। उस दुर्घटना के बाद गुरप्रीत काफी स्वस्थ हो गया था। लेकिन आज प्रात: पता नहीं कैसे क्या हुआ कि भिलाई के नेहरू नगर इलाके में गुरूप्रीत के साथ एक ट्रेन दुर्घटना हो गयी, जिसमें उसका आकस्मिक निधन हो गया। यह खबर सुनकर ब्लॉग जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। मेरी इस सम्बंध में भिलाई निवासी ब्लॉग संजीव तिवारी और प्रो0 अली से भी बात हुई है। पर मैं इस शोकाकुल समय में पाबला जी से बात करने का साहस नहीं जुटा पा रहा हूं।
मैं अपनी पत्नी श्रीमति अर्शिया अली, हमारे साथी डॉ0 अरविंद मिश्र, श्री रवीन्द्र प्रभात एवं लखनऊ के समस्त ब्लॉगरों की ओर से गुरप्रीत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से विनती करता हूं कि वह पाबला जी और उनके परिवार को इस असह्य दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
आमीन, सुम्मा आमीन।
No comments:
Post a Comment