Monday, July 16, 2012

हिन्दू उत्थान परिषद की और से एक और अर्थपूर्ण प्रयास

शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने का एलान
लुधियाना: समाज को एक स्वस्थ दिशा देते हुए हिंदू उत्थान परिषद की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर एक और आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर भारत माता पूजन व स्वतंत्रता से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम व स्वतंत्रता के बाद देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन भी किया जायेगा और उनके परिवारों का सम्मान भी होगा। संगठन की तरफ से भारत माता का पूजन करने के लिए राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 15 अगस्त को स्थानीय गुरुनानक देव भवन में होगा। समारोह में शहीदों के परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। उक्त जानकारी हिंदू उत्थान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जैन ने स्थानीय तालाब मंदिर में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए दी। समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुए श्री जैन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रबंध सुचारू रुप से चलाने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है। सुनील खन्ना को कमेटी का संयोजक व सुरेश अग्रवाल व संजय शर्मा को कमेटी का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में भारत पूजन के बाद भ्रूण हत्या व नशे की रोकथाम के लिए दो लघु नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। समारोह में आजादी से पूर्व व आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कई अन्य विशेष लोगों के साथ साथ विनोद जैन, कुंवर रंजन सिंह, बाल कृष्ण वर्मा, सुनील खन्ना, प्रमोद बाबा, सोहन लाल गर्ग, मुकेश भार्गव, महावीर प्रसाद, राकेश शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, देव नारायण, मोहित वर्मा, बिट्टू तिवारी व संतान के कई और  भी सदस्य भी मौजूद थे। गौरतलब है की हिन्दू उत्थान परिषद धर्म शास्त्रों में बताये गए मार्ग पर चलते हुए पूरे समाज को समृद्ध व् शक्तिशाली बनाने के लिए दृढ संकल्प है।

No comments: