पी.चिदंबरम ने रखी एनएसजी के हाईजैक विरोधी ईकाई की आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री श्री पी. चिदंबरम ने आज नई दिल्ली के समालखा कैंप में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के हाईजैकिंग इकाई की आधारशिला रखी।
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के आधुनिकीकरण एवं विकास परियोजना के हिस्सा के तौर पर एक संयुक्त निर्माण की खातिर 47.42 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह निर्माण 15502 एसक्यूएम (एसक्वायर मीटर) के क्षेत्रफल में किया जाएगा और इसके तहत चार तल के इमारत तैयार किए जाएंगे। इस इमारत में 540 कमांडो के रहने की सुविधा के होगी। इसके अलावा प्रशासनिक खंड, प्रशिक्षण कक्ष, कक्षा और अन्य संचालन एवं प्रशिक्षण से जु़ड़े आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी। इस भवन के निर्माण का काम शुरू होने की तिथि के 18 महीनों के भीतर ही निर्माण काम को पूरा कर लेने का समय निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमति शीला दीक्षित के साथ ही केंद्रीय गृह सचिव, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीएपीएफ के प्रमुख और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद थे। (पीआईबी) 18-अप्रैल-2012 17:21 IST
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के आधुनिकीकरण एवं विकास परियोजना के हिस्सा के तौर पर एक संयुक्त निर्माण की खातिर 47.42 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह निर्माण 15502 एसक्यूएम (एसक्वायर मीटर) के क्षेत्रफल में किया जाएगा और इसके तहत चार तल के इमारत तैयार किए जाएंगे। इस इमारत में 540 कमांडो के रहने की सुविधा के होगी। इसके अलावा प्रशासनिक खंड, प्रशिक्षण कक्ष, कक्षा और अन्य संचालन एवं प्रशिक्षण से जु़ड़े आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी। इस भवन के निर्माण का काम शुरू होने की तिथि के 18 महीनों के भीतर ही निर्माण काम को पूरा कर लेने का समय निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमति शीला दीक्षित के साथ ही केंद्रीय गृह सचिव, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीएपीएफ के प्रमुख और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद थे। (पीआईबी) 18-अप्रैल-2012 17:21 IST
***
No comments:
Post a Comment