Monday, April 02, 2012

संशोधित रेल किराए 01 अप्रैल से लागू

रेल में महंगी यात्रा हुई और महंगी
ट्रेन की एसी-प्रथम श्रेणी, एसी-2टियर, एक्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास और प्रथम श्रेणी में यात्रा के लिए के संशोधित किराए 01 अप्रैल, 2012 से लागू हो गए हैं। अन्‍य श्रेणियों में यात्रा किराए में कोई संशोधन नहीं किया गया है। ऊपर दी गई श्रेणियों में संशोधित किराया भारतीय रेलवे की सभी प्रकार की ट्रेनों पर लागू होगा। 
संशोधित किराया उन टिकटों पर भी लागू होगा जो 01 अप्रैल, 2012 के बाद यात्रा करने के लिए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यदि टिकट किराए में संशोधन से पहले वाली दरों पर जारी किया गया है तो इसके अंतर को यात्रियों से ट्रेन में टीटीई या बुकिंग आफिस यात्रा से पहले वसूलेगा। जनता की सूचना के लिए टिकट की संशोधित दरें स्‍टेशन पर लगा दी गयी हैं और रेलवे कर्मचारियों को उपलब्‍ध कराई गई हैं। यात्री किराए की संशोधित दरों की समय सारणी रेल मंत्रालय की वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर भी देखी जा सकती है। (पीआईबी) 02-अप्रैल-2012 12:17 IST

No comments: