Wednesday, February 29, 2012

11 से 20 फरवरी, 2012 की अवधि के दौरान

रेलवे की राजस्‍व आय 5.97 प्रतिशत बढ गई
भारतीय रेलवे की 11 से 20 फरवरी, 2012 की अवधि के दौरान मूल आधार पर कुल आय करीब 2991.83 करोड़ रूपये हुई। पिछले वर्ष उक्‍त अवधि के दौरान 2823.23 करोड़ रूपये की आय हुई थी। इसमें 5.97 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले वर्ष 11 से 20 फरवरी, 2011 की अवधि के दौरान माल भाड़े से कुल आय 1922.14 करोड़ रूपये हुई थी। ये 11 से 20 फरवरी 2012 के दौरान बढ़कर 2033.22 करोड़ रूपये हो गई। इसमें 5.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 11 से 20 फरवरी, 2012 की अवधि के दौरान यात्रियों से कुल राजस्‍व आय 857.25 करोड़ रूपये हुई। जबकि पिछले वर्ष उक्‍त अवधि के दौरान 799.72 करोड़ रूपये की आय हुई थी। इसमें 7.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। अन्‍य कोचों से इस अवधि के दौरान 74.86 करोड़ रूपये की राजस्‍व आय हुई। जबकि पिछले वर्ष उक्‍त अवधि के दौरान 68.57 करोड़ रूपये की आय हुई थी। इसमें 9.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
11 से 20 फरवरी, 2012 की अवधि के दौरान बुकिंग किये गये यात्रियों की कुल संख्‍या करीब 231.93 मिलियन थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 217.30 मिलियन यात्रियों की बुकिंग की गई थी। इसमें 6.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 11 से 20 फरवरी, 2012 के दौरान उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में बुक किये गये यात्रियों की संख्‍या क्रमश: 125.89 मिलियन तथा 106.04 मिलियन थी। जबकि पिछले वर्ष उक्‍त अवधि के दौरान ये संख्‍या क्रमश: 116.23 मिलियन तथा 101.07 मिलियन थी। इनमें क्रमश: 8.31 प्रतिशत एवं 4.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।{पीआईबी(29-फरवरी-2012 21:09 IST)

No comments: