संसदीय सचिव बुलारिया ने दिए एक लाख रुपये
अमृतसर//8 दिसम्बर//गजिंदर सिंह किंग
श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चलाये जा रहे श्री गुरु नानक देव शिक्षा पब्लिक स्कूल का सलाना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम व् हर्षो-उल्लास से हुआ. इस कार्यक्रम मे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रोगाम प्रस्तुत किया. बच्चो के हौसले बुलंद करने के लिए मुख्य मेहमान और विशेष मेहमान द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया.
श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चलाये जा रहे श्री गुरु नानक देव शिक्षा पब्लिक स्कूल में बड़ी गिनती में आठवी कक्षा तक छोटे बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे है. आज इस स्कूल का सलाना ईनाम बांट समागम श्री गुरु नानक भवन सिटी सेंटर में करवाया गया. इस समारोह के मुख्य मेहमान संसदीय सचिव इन्दरजीत सिंह बुलारिया, विशेष मेहमान अमृतसर शहरी के प्रधान सरदार उपकार सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेम्बर सरदार हरजाप सिंह सुल्तानविंड थे, इस समागम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा सभ्याचार और रंगा-रंग कल्चर प्रोगाम प्रस्तुत किया गया जो कि देखने लायक थे. इस रंगारंग प्रोग्राम के मुख्य मेहमान और विशेष मेहमान द्वारा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो के हौसले बुलंद करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस दौरान समागम के मुख्य मेहमान पंजाब के संसदीय सचिव इन्दर जीत सिंह बुलारिया द्वारा इस स्कूल की सहायता के लिए एक लाख रूपए देने का ऐलान किया. इसी दौरान कहा कि श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चल रहा यह स्कूल अमृतसर के अन्य प्रमुख स्कूलों के बराबर आ खड़ा हुआ है. उन्होंने स्कूल के काबिल स्टाफ का भी धन्यावाद किया. उन्होंने इस स्कूल की कामयाबी और तरक्की के लिए एक लाख रुपए देने का ऐलान किया.
अमृतसर//8 दिसम्बर//गजिंदर सिंह किंग
श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चलाये जा रहे श्री गुरु नानक देव शिक्षा पब्लिक स्कूल का सलाना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम व् हर्षो-उल्लास से हुआ. इस कार्यक्रम मे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रोगाम प्रस्तुत किया. बच्चो के हौसले बुलंद करने के लिए मुख्य मेहमान और विशेष मेहमान द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया.
श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चलाये जा रहे श्री गुरु नानक देव शिक्षा पब्लिक स्कूल में बड़ी गिनती में आठवी कक्षा तक छोटे बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे है. आज इस स्कूल का सलाना ईनाम बांट समागम श्री गुरु नानक भवन सिटी सेंटर में करवाया गया. इस समारोह के मुख्य मेहमान संसदीय सचिव इन्दरजीत सिंह बुलारिया, विशेष मेहमान अमृतसर शहरी के प्रधान सरदार उपकार सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेम्बर सरदार हरजाप सिंह सुल्तानविंड थे, इस समागम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा सभ्याचार और रंगा-रंग कल्चर प्रोगाम प्रस्तुत किया गया जो कि देखने लायक थे. इस रंगारंग प्रोग्राम के मुख्य मेहमान और विशेष मेहमान द्वारा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो के हौसले बुलंद करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस दौरान समागम के मुख्य मेहमान पंजाब के संसदीय सचिव इन्दर जीत सिंह बुलारिया द्वारा इस स्कूल की सहायता के लिए एक लाख रूपए देने का ऐलान किया. इसी दौरान कहा कि श्री गुरु नानक देव शिक्षा सोसाइटी द्वारा बिना लाभ-हानि के चल रहा यह स्कूल अमृतसर के अन्य प्रमुख स्कूलों के बराबर आ खड़ा हुआ है. उन्होंने स्कूल के काबिल स्टाफ का भी धन्यावाद किया. उन्होंने इस स्कूल की कामयाबी और तरक्की के लिए एक लाख रुपए देने का ऐलान किया.
No comments:
Post a Comment