सामाजिक बुराइयों को दूर करने का भी दिया संदेश
अमृतसर//3 दिसम्बर//गजिंदर सिंह किंग
दुनिया में मानवता का सन्देश देने के लिए अमृतसर में एक अनोखा प्रयास देखने को मिला, जहाँ विश्व की सुन्दरीयों ने एक मंच पर आ कर उन बच्चो के लिए वह सहांयता करने के लिए आए, जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर है, वहीँ अमृतसर पहुँचने पर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका
विश्व की सुंदरियां जो की आपनी सुन्दरता के लिए पूरी दुनिया में आपनी पहचान बना चुकी है, जी हाँ यह सुन्दरीयाँ है मिस यूनीवर्स बोलिविया च्लौडिया लेमैतरे, मिस आयरलैंड वर्ल्ड एम्मा वाल्द्रों, मिस आइसलैंड वर्ल्ड फन्नी इन्गावार्सदोत्तिर, मिस स्लोवेनिया यूनीवर्स मरीका सव्सेक, दिअना बोंचा रोमानिया, मिस कनाडा वर्ल्ड डेनिस गर्रिदो, मिस इंग्लैंड वर्ल्ड जेस्सिका लिनले, मिस मोंगोलिया एअर्थ गंतोगू नीकाले, दरअसल जिस तरह इन की सुन्दरता को पूरी दुनिया सराहा गया है, वहीँ अब यह सुंदरियां भारत में एक नेक काम के लिए आई है, जिस के तहत वह समाज में फ़ैली हुई सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए और वह बच्चे जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर है, उन को मदद करने के लिए आई है , जिस के तहत वह सब से पहले सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुँच इन सुन्दरीयों ने जहाँ गुरु घर में माथा टेका और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ इन सुन्दरीयों को सन्मानित भी किया गया और उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज तक सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब बारे सुना था, लिकिन वह उस से ऊपर है.
वहीँ इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली महिला रिपन कौर का कहना है, कि आज यहाँ आने का उन का मुख्य मकसद उन बच्चो को जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर है, उन के लिए पैसा एकत्रित करना है, ताकि वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सके, जिस के तहत वह आज यहाँ पर बच्चो को कपडे बांटने के लिए आई है साथ ही इस के साथ कई ऐसे आयोजन किए जा रहे है, जैसे कि फैशन शो और बड़े कार्यक्रम, जिस से कि पैसा उन बच्चो के लिए एकत्रित किया जा सके, जो की आर्थिक तौर पर कमज़ोर है और इस के साथ यह हेल्थ किड्स एंड हैप्पी किड्स फोडेशन का मुख्य मंकसद बच्चो को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है और इस संस्था के तहत वह यहाँ पर भारत के दौरे पर है और आने वाले समय में यह देश के अलग-अलग हिस्सों में जा कर जागरूकता अभियान चलाएंगे
फिलहाल एक तरफ जहाँ यह सुन्दरीयों ने आपनी सुन्दरता से पूरी दुनिया में नाम कायम किया है, वहीँ आज इस प्रयास से इन की खूबसूरती को चार चाँद लग गए है, जिस से की वह उन बच्चो के लिए सामने आई है, जो कि इन से मिलने का सपना तक नहीं सोच सकते थे
अमृतसर//3 दिसम्बर//गजिंदर सिंह किंग
दुनिया में मानवता का सन्देश देने के लिए अमृतसर में एक अनोखा प्रयास देखने को मिला, जहाँ विश्व की सुन्दरीयों ने एक मंच पर आ कर उन बच्चो के लिए वह सहांयता करने के लिए आए, जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर है, वहीँ अमृतसर पहुँचने पर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका
विश्व की सुंदरियां जो की आपनी सुन्दरता के लिए पूरी दुनिया में आपनी पहचान बना चुकी है, जी हाँ यह सुन्दरीयाँ है मिस यूनीवर्स बोलिविया च्लौडिया लेमैतरे, मिस आयरलैंड वर्ल्ड एम्मा वाल्द्रों, मिस आइसलैंड वर्ल्ड फन्नी इन्गावार्सदोत्तिर, मिस स्लोवेनिया यूनीवर्स मरीका सव्सेक, दिअना बोंचा रोमानिया, मिस कनाडा वर्ल्ड डेनिस गर्रिदो, मिस इंग्लैंड वर्ल्ड जेस्सिका लिनले, मिस मोंगोलिया एअर्थ गंतोगू नीकाले, दरअसल जिस तरह इन की सुन्दरता को पूरी दुनिया सराहा गया है, वहीँ अब यह सुंदरियां भारत में एक नेक काम के लिए आई है, जिस के तहत वह समाज में फ़ैली हुई सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए और वह बच्चे जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर है, उन को मदद करने के लिए आई है , जिस के तहत वह सब से पहले सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुँच इन सुन्दरीयों ने जहाँ गुरु घर में माथा टेका और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ इन सुन्दरीयों को सन्मानित भी किया गया और उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज तक सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब बारे सुना था, लिकिन वह उस से ऊपर है.
वहीँ इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली महिला रिपन कौर का कहना है, कि आज यहाँ आने का उन का मुख्य मकसद उन बच्चो को जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर है, उन के लिए पैसा एकत्रित करना है, ताकि वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सके, जिस के तहत वह आज यहाँ पर बच्चो को कपडे बांटने के लिए आई है साथ ही इस के साथ कई ऐसे आयोजन किए जा रहे है, जैसे कि फैशन शो और बड़े कार्यक्रम, जिस से कि पैसा उन बच्चो के लिए एकत्रित किया जा सके, जो की आर्थिक तौर पर कमज़ोर है और इस के साथ यह हेल्थ किड्स एंड हैप्पी किड्स फोडेशन का मुख्य मंकसद बच्चो को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है और इस संस्था के तहत वह यहाँ पर भारत के दौरे पर है और आने वाले समय में यह देश के अलग-अलग हिस्सों में जा कर जागरूकता अभियान चलाएंगे
फिलहाल एक तरफ जहाँ यह सुन्दरीयों ने आपनी सुन्दरता से पूरी दुनिया में नाम कायम किया है, वहीँ आज इस प्रयास से इन की खूबसूरती को चार चाँद लग गए है, जिस से की वह उन बच्चो के लिए सामने आई है, जो कि इन से मिलने का सपना तक नहीं सोच सकते थे
No comments:
Post a Comment