बी.एस.ऍफ़. ने पकड़ी पांच पैकेट हेरोइन
9 लाख 80,000 की जाली करंसी भी काबू
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
पाकिस्तान से आए तस्करी एक बड़ी खेप को बी,एस,ऍफ़ के अधिकारीयों ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, बी,एस,ऍफ़ के अधिकारीयों ने नश्हरा ढला पोस्ट से पांच पैकेट हेरोइन और 9 लाख 80000 की जाली करंसी बरामद की है
पांच पैकेट हेरोइन नशे का सामना और देश को आर्थिक तौर पर कमज़ोर करने वाली 9 लाख 80000 जाली करंसी यह सब पकिस्तान से आई है, जैसे ही सर्दियों के दिनों में मौसम ने करवट बदली, वैसे ही तस्कर आपने तस्करी करने के धंधे में तेज हो गए, क्यों कि जैसे ही सर्दियों के दिनों में सीमा पर धुध आ जाती है वैसे ही तस्कर इस धुंध का फायदा लेने की कोशिश में आपने तस्करी करने के धंधा तेज कर देते है, वही इस घटना की जानकारी देते हुए बी,एस,ऍफ़ के पंजाब फ्रटियार के डी,आई,जी राकेश गुप्ता ने बताया, कि आज सुबह चार बजे के करीब पकिस्तान की तरफ से एक तस्कर ने भारतीय सीमा पर 5 पैकेट हेरोइन और 9 लाख 80000 की जाली करंसी भारतीय सीमा की ओर फेका है, भारतीय जवान वहां पर गश्त कर रहे थे तभी अचानक उन को सीमा पर कुछ गिरने की आवाज़ सुनाई दी, तभी बी,एस,ऍफ़ के जवान हरकत में आ कर उन्होंने पकिस्तान से आए तस्कर पर गोलिया चलानी शुरू कर दी, जिस में एक पाकिस्तानी तस्कर पकिस्तान की ओर भागने में कामयाब हो गया और यह नशे का सामन और जाली करंसी भारतीय सीमा में फैंक कर चला गया, उन्होंने बताया, कि पकिस्तान के तस्कर अक्सर मोबाइल फ़ोन के जरिए इस तस्करी के धंधे को अंजाम देते है और पकिस्तान की सिम भारत के तस्करों के पास है और वह इस सिम का इस्तेमाल तस्करी के लिए करते है, साथ ही पकिस्तान और भारत के खेत एक जैसे है, जिस के चलते यह तस्कर अक्सर इन बातों का फायदा ले कर तस्करी करते है, उन्होंने बताया, कि तस्करी को देखते हुए धुंध के कारण सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और जवानों को सतर्क कर दिया गया था, कि इस तरह की कोई घटना न हो सके, जिस के कारण आज यह कामयाबी उन को मिली है.
फिलहाल जैसे-जैसे धुंध और सर्दी का प्रकोप बढ़ता जाएगा, वैसे-वैस ही तस्कर आपनी तस्करी की वारदातों को और तेज करेंगे, अब देखना यह होगा, कि बी,एस,ऍफ़ के जवान इन तस्करों पर कितना हावी पड़ेगे
9 लाख 80,000 की जाली करंसी भी काबू
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
पाकिस्तान से आए तस्करी एक बड़ी खेप को बी,एस,ऍफ़ के अधिकारीयों ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, बी,एस,ऍफ़ के अधिकारीयों ने नश्हरा ढला पोस्ट से पांच पैकेट हेरोइन और 9 लाख 80000 की जाली करंसी बरामद की है
पांच पैकेट हेरोइन नशे का सामना और देश को आर्थिक तौर पर कमज़ोर करने वाली 9 लाख 80000 जाली करंसी यह सब पकिस्तान से आई है, जैसे ही सर्दियों के दिनों में मौसम ने करवट बदली, वैसे ही तस्कर आपने तस्करी करने के धंधे में तेज हो गए, क्यों कि जैसे ही सर्दियों के दिनों में सीमा पर धुध आ जाती है वैसे ही तस्कर इस धुंध का फायदा लेने की कोशिश में आपने तस्करी करने के धंधा तेज कर देते है, वही इस घटना की जानकारी देते हुए बी,एस,ऍफ़ के पंजाब फ्रटियार के डी,आई,जी राकेश गुप्ता ने बताया, कि आज सुबह चार बजे के करीब पकिस्तान की तरफ से एक तस्कर ने भारतीय सीमा पर 5 पैकेट हेरोइन और 9 लाख 80000 की जाली करंसी भारतीय सीमा की ओर फेका है, भारतीय जवान वहां पर गश्त कर रहे थे तभी अचानक उन को सीमा पर कुछ गिरने की आवाज़ सुनाई दी, तभी बी,एस,ऍफ़ के जवान हरकत में आ कर उन्होंने पकिस्तान से आए तस्कर पर गोलिया चलानी शुरू कर दी, जिस में एक पाकिस्तानी तस्कर पकिस्तान की ओर भागने में कामयाब हो गया और यह नशे का सामन और जाली करंसी भारतीय सीमा में फैंक कर चला गया, उन्होंने बताया, कि पकिस्तान के तस्कर अक्सर मोबाइल फ़ोन के जरिए इस तस्करी के धंधे को अंजाम देते है और पकिस्तान की सिम भारत के तस्करों के पास है और वह इस सिम का इस्तेमाल तस्करी के लिए करते है, साथ ही पकिस्तान और भारत के खेत एक जैसे है, जिस के चलते यह तस्कर अक्सर इन बातों का फायदा ले कर तस्करी करते है, उन्होंने बताया, कि तस्करी को देखते हुए धुंध के कारण सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और जवानों को सतर्क कर दिया गया था, कि इस तरह की कोई घटना न हो सके, जिस के कारण आज यह कामयाबी उन को मिली है.
फिलहाल जैसे-जैसे धुंध और सर्दी का प्रकोप बढ़ता जाएगा, वैसे-वैस ही तस्कर आपनी तस्करी की वारदातों को और तेज करेंगे, अब देखना यह होगा, कि बी,एस,ऍफ़ के जवान इन तस्करों पर कितना हावी पड़ेगे
No comments:
Post a Comment