Tuesday, September 20, 2011

जानवर आदमी से ज्यादा वफादार है....!

आज के युग में जब किसी पर भी यकीन करना आसान नहीं रहा. जगह जगह धोखा है, फरेब है, साजिश है. तो भी संदेह और अनिश्चितिता के इस दौर में लोग बहुत ही फखर से गाते है....जानवर आदमी से ज्यादा वफादार है. जानवरों में भी कुत्ते की वफादारी की तो कई कहानियां कही सुनी जाती हैं. इस पर लोग आज भी पूरा यकीन करते हैं. पूरे का पूरा घर इसके भरोसे छोड़ कर जाया जा सकता है. किसी भी जुर्म के मामले में इसकी सहायता ली जा सकती है. हाँ इस तरह के कामों में इसका सदुपयोग करने के लिए काम की बारीकियां इसे भी सिखानी पड़ती हें.और इन बारीकियों को सिखाने की डयूटी ही लगी है अमेरिकी सेना के विशेषज्ञ टॉम मुवर्ज़ की. वह मिलिटरी पुलिस के इस कुत्ते को ट्रेंड करता है बहुत ही ध्यान से. बहुत ही बारीकी से. ट्रेनिंग  के इस अभियान में जब वह कुछ पलों के लिए रुका तो  अमेरिकी सेना के Gertrud Zach ने झट से अपना कैमरा निकला और इन पलों को अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए उसमें कैद कर लिया. जिस दिन यह तस्वीर खींची गयी उस दिन तारीख थी 14 सितम्बर 2011.     
आपको यह तस्वीर कैसी लगी अवश्य बताएं. अगर आपके पास भी कुछ अव्ज्जी तस्वीरें हों तो उन्हें अवश्य भेजें हम उन्हें आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे.  
             --रेक्टर कथूरिया 

No comments: