Thursday, August 25, 2011

सरकारी स्कूल के चेयरमैन का बेटा निकला चोर

अमृतसर - (गजिंदर सिंह)  अमृतसर में पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जब कि एक आरोपी फरार है, फरार आरोपी एक सरकारी स्कूल के चेयरमैन का बेटा है
      अमृतसर के जडियाला कस्बे में सरकारी एलेमेंट्री स्कूल से 12 अगस्त को पांच कंप्यूटर चोरी करने का मामला सामने आया था, इस मामले की स्कूल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कारवाई थी, लेकिन जब पुलिस ने अमृतसर में एक लूट-पाट करने वाले गिरोह को पकड़ा, तो पता चला कि यह है वह शातिर चोर जिन्होंने इस सरकारी स्कूल के कंप्यूटर  चोरी किये थे , पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सब से बड़ी हैरान करने वाली बात यह है, कि इस गिरोह का सरगना संदीप सिंह और कोई नहीं, इस सरकारी स्कूल के चेयरमैन का बेटा निकला है, दरअसल इस गिरोह का सरगना संदीप सिंह का पिता इस सरकारी स्कूल का चेयरमैन है और उनके बेटे ने ही स्कूल से यह 
कंप्यूटर चोरी किये थे,  वहीँ अमृतसर के पंजाब पुलिस के ऐ. सी. पी. (उतरी) ने इस गिरोह बारे जानकारी देते हुए बताया, कि इस गिरोह को एक गुप्त सूचना के आधार पर कोई  बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले के समय पुलिस ने इन को गिरफ्तार किया, वही पुलिस ने इन के पास से तेज धार हथियार भी बरामद किए है, इस गिरोह से पूछ-ताछ दौरान खुलासा हुआ है, कि इस गिरोह ने अमृतसर के जडियाला कस्बे में सरकारी एलेमेंट्री स्कूल में चोरी हुए कंप्यूटर को अंजाम दे चुके है, वहीँ इस गिरोह का सरगना संदीप सिंह इस सरकारी स्कूल के चेयरमैन का बेटा है, वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस का कहना है, कि जल्द ही इस गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी
     फिलहाल अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है, कि अब तक इन्होने कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है और यह अब कौन से बड़ी वारदात करने की फिराकत में थे, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

No comments: