Friday, August 26, 2011

सारे जग की आँख के तारे.....!


बहुत देर पहले एक गीत अक्सर सुनाई देता था... 
बच्चे मन के सच्चे.....
सारे जग की आँख के  तारे... 
ये वो नन्हे फूलहैं जो भगवान् को लगते प्यारे.... 
बहुत ही लोकप्रिय गीत था...आज भी याद आता है तो तन मन में एक शांती सी महसूस होने लगती है...यह बात है भी सच....बच्चे होते ही हैं भगवान का रूप....18   अगस्त 2011 को  को जब अमेरिकी सेना के Staff Sgt. Trident Villanueva अफगानिस्तान में से  113वीं रेजीमेंट की दूसरी बटालियन के नैशनल गार्ड जवानों के साथ वहां से गुज़रे तो उनका मन भी इन बच्चों को देख कर एक बार सब कुछ भूल गया और उन्होंने अपने कीमती वक्त में से कुछ पाल निकाल कर इन बच्चों से भी दोस्ती की. इन पलों को अमेरिकी रक्षा विभाग के Spc. George Hunt  
ने तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया. आपको यह तस्वीर कैसी लगी अवश्य बताएं. आपके विचारों की इंतज़ार बनी रहेगी.

No comments: