एसजीपीसी चुनावों में भी अकाली दल बादल की जीत का सिलसिला जारी
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के ऐलान के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामंकन-पत्र अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुँच कर भर दिए थे, लेकिन चुनावी सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रत्याक्षी के सामने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ और सर्ब समिति के साथ आपने चुनावी सीट छोड़ बैठ गए और आज अमृतसर की छह सीटे शिरोमणी अकाली दल बादल प्रत्याक्षी जीत गए, यह जा नकारी यूथ अकाली दल के प्रधान सरदार बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने एक प्रेस वार्ता दौरान दी
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों द्वारा इस चुनाई जंग में अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये गए थे और सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामंकन-पत्र अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुँच कर भर दिए थे, लेकिन चुनावी सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रत्याक्षी
के सामने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ और जो खड़ा हुआ था वह सर्ब समिति के साथ आपने चुनावी सीट छोड़ बैठ गए और आज अमृतसर की छह सीटे शिरोमणी अकाली दल बादल ने जीत प्राप्त कर ली है, यह पहली बार हुआ है की अमृतसर में सर समिति के साथ छह सीटो में अकाली दल बादल के प्रत्याक्षी जीत हासिल की है, यह जानकारी यूथ अकाली दल के प्रधान सरदार बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने एक प्रेस वार्ता दौ रान दी, उन्होंने कहा की, 15 सी टो पर सर्ब समिति हुई है, अब तक छह सीटो पर बिना मुकाबले जीत प्राप्त की है और आने वाले समय में ओर सीटे प्राप्त होगी, उन्होंने कहा, कि कांग्रेस द्वारा इस कमेटी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है और सरना जैसे जो कि कांग्रेस के एजेट है उसको सामने कर सिख कौम का नुक्सान करना चाहती है और कांग्रेस हमेशा सिखों की दुश्मन रही है, लेकिन सिख कौम के लोग अच्छी तरह कांग्रेस की नीतिओ को पहचानते हैं और आने वाले विधान सभा चुनाव में मुह तोड़ जबाब देंगें.
अब इसे कुछ भी खा जाये लेकिन एक बात साबित हो चुकी है कि चुनाव में मतदान से पूर्व ही शिरोमणि अकाली दल बदल के प्रत्याशियों की जीत एक यही एलान है कि अभी इस के बराबर का कोई नहीं.
No comments:
Post a Comment