Sunday, August 28, 2011

तीन दिवसीय नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से रवाना


श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के 305वे सम्पूर्णता दिवस  पर अलोकिक  नगर कीर्तन 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के 305वे सम्पूर्णता दिवस पर एक अलोकिक  नगर कीर्तन  पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में आरम्भ हुआ. श्री अकाल तखत साहिब से आरभ्भ हुआ यह नगर कीर्तन अमृतसर से रवाना हो कर 30 तारीख को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में जा कर संम्पन होगा, जहा दो दिन का धार्मिक दीवान सजे गा.
श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के 305  वे संपूर्ण दिवस पर शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेठी की तरफ से एक नगर कीर्तन  पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में श्री अकाल तख्त साहिब से रवाना हुआ तो श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदासिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह     जी ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब  जी को आपने  शीश पर सूबोधित कर सुनहरी पालकी साहिब तक पहुँचाया. 
इस मौके पर उन्होंने मीडिया को भी संबोधित  किया और इस दिन के इतिहास और महत्व की जानकारी भी दी. उन्होंने याद दिलाया की साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने दमदमा साहिब की पावन भूमि पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब  जी को सम्पूरंता  प्रदान की थी
इस नगर कीर्तन में  सिख संगतों और स्कूल, कालेज के बच्चो ने भाग किया, रास्तो में संगतों ने इस नगर कीर्तन का स्वागत किया, इस दौरान  ज्ञानी गुरबचन सिंह  जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब  जी ने सम्पूर्णता दिवस पर बधाई देते हुए सब लोगों से अपील की,  कि वह इस नगर कीर्तन का  सत्कार करे और जो हमारे दशम गुरु जी ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दी गई शिक्षाओं को मानना  चाहिए , श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की विचार धारा से जुड़ना चाहिए  
        इस मौके पर शरोमानी  गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेठी सेक्टरी दलमेघ सिंह ने  श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के संपूर्ण दिवस पर बधाई  देते हुए इस नगर कीर्तन बारे जानकारी देते हुए बताया, कि यह नगर कीर्तन शाम को फरीदकोट के मुदकी में विश्राम करेगा, उस के बाद कल सुबह यह मुदकी से  रवाना हो कर 29  तारीख को हाजी रतन में रुके गा  और 30 तारीख को यह हाजी रतन भटिंडा से रवाना हो कर तलवंडी साबो पहुंचेगा, जहाँ धार्मिक दीवान सजाये जायेंगे और इस नगर कीर्तन का वहा समापन होगा. 

No comments: