एसजीपीसी चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
अमृतसर - (गजिंदर सिंह किंग) पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने को हैं, जिस के चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने अकाली दल पर निशाना साधा और कहा, कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में अकाली दल बादल अब गुंडागर्दी पर उतर आए है.शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 18 सितम्बर को चुनाव होने जा रहे है, जिस के चलते पंजाब में अब इस की हलचल लगातार बढती जा रही है. इन्हीं सरगर्मियों में और तेज़ी लाते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने आज पंजाब की सत्ताधारी पार्टी अकाली दल पर निशाना साधा. उन का कहना है, कि पंजाब में इस बार पंथक मोर्चे के द्वारा जो उम्मीदवार खड़े किये गए है, उस से अकाली दल की सरकार घबरा गयी है, वहीँ उन का कहना है, कि पंथक मोर्चा इमानदारी से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन अमृतसर में उम्मीदवारो को धमकीया दे कर और पैसे देकर चुनाव से दूर किया जा रहा है. उनहोंने कहा कि इससे एक बात तो साफ़ साबित होती है, कि बादल फ्रंट इस चुनाव में बुरी तरह
से घबरा गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों से उम्मीदवारो ने नाम वापिस लिए है, उन इलाकों में दुबारा चुनाव करवाए जाने चाहिए और वह इस की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे, यहाँ पर उम्मीदवारो का नामंकन दुबारा करवाया जाये, ताकि सिख वोटर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सके, वहीँ उन का कहना है, कि जो उम्मीदवारआज चुनाव छोड़ कर गए है, वह उन की अपनी ही पार्टी के थे और अमृतसर में ही
गुंडागर्दी के कारण ऐसा हो रहा है, साथ ही उन का कहना है, कि अमृतसर को छोड़ कर किसी और शहर में इस तरह का माहौल नहीं है और किसी भी शहर में कोई भी उम्मीदवार चुनाव छोड़ कर नहीं गया है. उन्होंने कहा कि पंथक मोर्चा इन बातों को किसी भी हालत में सहन नहीं करेगा.
No comments:
Post a Comment