Wednesday, July 27, 2011

शिव सेना बाल ठाकरे उतरी अमृतसर की सड़कों पर


अमृतसर  से  गजिंदर सिंह 
*शिव सेना बाल ठाकरे के युवा विंग का आमिर के खिलाफ आक्रोश  
*पोस्टर जला कर अमृतसर में किया रोष प्रदर्शन किया
 आमिर खान की नयी रिलीज हुई फिल्म 'दिल्ली-बेल्ली' शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है, क्यों कि इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान द्वारा अभद्र-भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसके चलते आज अमृतसर में शिव सेना बाल ठाकरे के युवा विंग के कार्यकर्ताओं द्वारा हाल गेट के बाहर आमिर खान के पोस्टर जला कर रोष प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा, कि वह इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा भी खट-खटाएंगे.           
अमृतसर के हाल गेट के बाहर अभिनेता आमिर खान के नयी फिल्म दिल्ली-बेल्ली और सेंसर बोर्ड के खिलाफ शिव सेना बाल ठाकरे के युवा विंग के कार्यकर्तायो ने जमकर नारेबाजी कर अभिनेता आमिर खान के पोस्टर जलाए और सेंसर बोर्ड के विरुद्ध नारेबाजी की, इनका आरोप है, कि इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने अभद्र-भाषा यानि कि गालियाँ निकाली हैं, जिसे सेंसर बोर्ड ने पता नहीं कैसे पास कर दिया है, इस मामले में बात करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे जिला प्रमुख अमृतसर राजिंदर सहदेव ने कहा, कि अभिनेता आमिर खान के कारवाई करते हुए जुर्माना किया जाना चाहिए और इस फिल्म को बंद किया जाना चाहिए, क्यों कि आज के युवा ऐसी फिल्मे देख कर वही डाइलोग घर में आकर या अपने दोस्तों के साथ बोलते हैं, जिन्हें सुनना कोई भी पसंद नहीं करता, इसलिए ऐसी फिल्मे बंद होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड पैसे लेकर ऐसी फिल्मे पास कर देता है, इसी मामले को लेकर शिव सेना बाल ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने आज अभिनेता आमिर खान और सेंसर बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया है और अभिनेता आमिर खान के पोस्टर जलाए हैं, उन्होंने विडियो कोच बसों में अभद्र गाने चलाए जाने के बारे कहा, कि जो परिवार विडियो कोच बसों में सफर करते हैं, उन पर बहुत बुरा असर पड़ता है और उन्होंने कहा, कि अगर इस फिल्म को बंद न किया गया, तो इसके खिलाफ वह कोर्ट में जायेंगे और अभिनेता आमिर खान को कोर्ट में घसीटेंगे.


No comments: