Wednesday, May 25, 2011

धमकी के बाद दिल्ली में विस्फोट--सुरक्षा हुयी और सख्त

दिल्‍ली में बुधवार 25 मई की दोपहर को धमाका होने की जो वारदात हुयी है उससे साफ हो चुका है कि भारत पर आतंकी खतरा एक बार फिर से मडरा रहा है.केटी प्रमुख स्थानों को दहलाने की धमकी के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर एक मध्यम तीव्रता का कार बम विस्फोट होना कोई मामूली मामला नहिउन है. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 7 के बाहर पार्किंग में आज दोपहर एक बजे धमाके से कोर्ट परिसर में कोहराम मच गया. विस्फोट से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. यह धमाका न्यायालय परिसर के गेट नम्बर सात के करीब पार्किंग में खड़ी फोर्ड फिगो कार में हुआ. धमाके कि सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल घटना स्थल पर पुहंच गया व् पूरे इलाके को घेर लिया गया.इसी बीच दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये धमाका कार के रेडिएटर में हुआ है लेकिन मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह विस्फोट सवा एक बजे हुआ और विस्फोटक एक बैग में रखा था.विस्फोटक भरा यह पॉलिथीन बैग फोर्ड फिगो गाड़ी  के बोनट के नीचे रखा गया था जिसका नम्‍बर DL 4 CAF 7935 बताया गया है.उल्लेखनीय है कि यह पार्किंग कोर्ट कर्मचारियों और वकीलों के लिए बनाई गई है. जिस तरह से धमाका हुआ है उससे लगता है कि पूरी साजिश के साथ विस्फोटक प्लांट किया गया था.लंच के समय में ये धमाका हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक बैटरी अपने कब्जे में लिया है. धमाके के बाद फोर्ड फिगो गाड़ी का शीशा टूट गया है. बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
आपको याद होगा कि चार दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इंचार्ज को डाक के माध्यम से एक पत्र मिला था. इस पत्र में लश्कर-ए-तोएबा नाम के आतंकी संगठन ने कहा था कि वो ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए भारत में बम धमाके करेगा. एक बहुत ही अहम बात कि पत्र में 25 मई की शाम 5 बजे का समय दिया गया था और नई दिल्ली स्टेशन, चिड़ियाघर, लाल किला, एयरपोर्ट को निशाना बनाने की धमकी दी थी. दिल्ली में दोपहर को हुआ धमाका इस धमकी पत्र को भी गंभीर बना देता है. इस खबर को तकरीबन सभी टीवी चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया था.

No comments: