Thursday, November 18, 2010

आर एस एस का विशेष सेमिनार 28 को

हालांकि बहुत से लोग सोशल साइटों को अभी भी केवल प्रेम संदेशों के आदान प्रदान और इंटरनेट रोमांस का प्लेटफार्म ही समझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन प्रबुद्ध लोगों की भी कमी नहीं है जो विचारों के लिए भी इस सुविधा का सद-उपयोग कर रहे हैं. इस की बहुत से मिसालें मिल जायेंगी जिनसे साबित होता है कि अब सभी तरह के विचार इस मंच पर आ चुके हैं. इस अवसर का लाभ उठाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी एक विशेष आयोजन की घोषणा की है. आर एस एस के दिल्ली स्थित सूचना सेल की ओर से जारी इस घोषणा के मुताबिक़  इस आयोजन का मकसद है राष्ट्रीय मुद्दों पर सोशल नेटवर्किंग का सदुपयोग. इस मौके पर संसद सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय खास तौर पर मौजूद रहेंगे.देशबन्धु गुप्ता मार्ग,झंडेवालां क्षेत्र में स्थित केशव कुञ्ज में इस सेमीनार का आरम्भ सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा और औपचारिक जलपान के बाद इसका  सिलसिला देर तक चलेगा. इस सम्बन्ध में राजीव  तुली से उनके मोबाईल फोन नम्बर 098713-38284 और 098680-75801 पर सम्पर्क किया जा सकता है. आप इसमें शामिल होने के लिए फेसबुक पर जाकर भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. इस मकसद के लिए आपको बस यहां क्लिक करना होगा. --रेक्टर कथूरिया 
  
अंग्रेजी में जारी वह पत्र इस प्रकार है:

Rashtriya Svayam Sevak Sangh (RSS)
Information Cell Delhi
Dear Friends
Greetings to all of you

Subject: Utilizing Social Networking for a Nationalistic Cause

In today's world IT has become an extremely useful tool for the spread of ideas and ideals. Keeping this in mind the regional the regional RSS office of Delhi has organized a seminar cum workshop on the same topic. Shri. Tarun Vijay (Member Parliament and a Senior Journalist) shall be present on this ocassion to share his views with us on this topic. All those living in the Delhi NCR region who share our ideals of Nationalism are invited for this event on 21 st of November.

Date : Nov, 21 Sunday
Venue: Keshav Kunj, Deshbandhu Gupta Marg, Jhandewalan
Time : 9 AM to 12 AM

Kindly confirm your participation at rajiv_tuli69@yahoo.co.in, by sending you phone number, name and other details. You may also confirm your participation in advance telephonicaly on the following phone numbers

9871338284 (Sri Rajiv Tulli)
9868075801



No comments: