ऑरकुट पर हमारे एक मित्र हैं प्रांजल. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म स्थली पटना से सम्बन्ध रखने वाले Pranjal बहुत अच्छे अच्छे स्क्रैप भेजते हैं. अब जबकि अयोध्या विवाद पर फैसला आने वाला है तो प्रांजल ने एक नया स्क्रैप निकाला है. अपने इस नए स्क्रैप के बारे में प्रांजल कहते हैं:
हर रोज़ की तरह आज भी मैं दोस्तों के लिए स्क्रैप बना रहा था !
फिर ध्यान हाल फ़िलहाल की गतिविधियों पर गया,.,.
हम सबको पता है इस मस्जिद पे हक के लिए हिन्दू मुस्लिम भाई
पिछले 472 साल से आपसी रंजिश में रह रहे हैं,.,.
मौका आने को है कि अब ज़माने बीत जाने के बाद कोर्ट
हफ्ते भर में अपना फैसला सुनाएगी,.,.!!
इतिहास में इतना कुछ हो चुका है कि आज भी कुछ
हिन्दू ओर मुस्लिम भाई एक दुसरे को बेगैरत की नज़रों
से देखतें हैं !
ऐसे में फैसला किसी एक पक्ष में गया तो गुजरात सी त्रासदी
एक बार फिर ज़माने को झेलनी पड़ सकती है !
फिर ज़रा सोचिये,.,.
मरने वाला आप या हम में से ही कोई होगा,.,.
पर डर मरने का नहीं, डर इंसानियत के मिट जाने का है !
क्या हुआ जो मस्जिद हिन्दुओं के नाम हो जाए,.,.
क्या हुआ जो मस्जिद मुसलमानों के नाम ही हो जाए,.,.
अगर इतिहास छानियेगा तो पता चलेगा कि बाबुर कि शासन में
हिन्दू-मुस्लिम दोनों साथ इस मस्जिद में सजदा-पूजा करते थे,.,.
ऐसा अब क्यूँ नहीं हो सकता ?!!
फैसले से पहले ही प्रदेश में हाई अलर्ट है,
फैसले के बाद, फैसले पे न जाने फिर कितने ओर दशकों तक
रंजिश चले,.,.
इसलिए,.,. वक़्त अभी ही है,.,.
इन बातों को अभी ही समझो,.,
हम सब मस्जिद पर अपने अपने हक के लिए दावेदारी कर रहे हैं,.,
लेकिन कभी हमने मस्जिद से इस बारे में पूछा,.,.?!!
पूछ कर देखना,.,. वोह बस इतना ही कहेगी कि मेरा हक तुम
सब पर है !!
दंगे होने से खून बहेंगे, घर जलेंगे,.
फिर मस्जिद को अपना बनाकर कौन आबाद रहेगा ?!!
हालात बिगड़ सकतें हैं,., पर अभी बिगड़े नहीं हैं,.,.
समझदार बनिए और दिल में एक दुसरे के लिए प्यार और
भाईचारा लाइए,.,.
फिर देखिये ज़िन्दगी कितनी ख़ुशी और सम्पूर्णता से गुज़र जाएगी !
मरना सबको है लेकिन मार कर मरने वाले को नहीं,.,.
मर कर प्यार देने वालों को ही मोक्ष मिलती है !
अपनी भारत माता के लिए पहली बार कुछ करने का मौका मिल रहा है हम सबको !
एकजुटता का साथ दीजिये और
अपने हिन्दुस्तान=
हम सब के हिंदुस्तान को बिखरने से बचा लीजिये !!
जय भारत माता !!
यह मेरी कल्पना है,.,.
आपको अगर मेरी कल्पना जायज़ लगे तो
लाल शब्दों को कॉपी कर अपने सारे हिन्दुस्तानी दोस्तों को स्क्रैप कर दें !!
यह मेरी विनती है !!
आप अपने विचार हमसे हमारी कम्युनिटी 'टेंशन लेने का नहीं देने का ツएक टोपिक 'Jaago Rey' में भी प्रत्यक्ष रख सकतें हैं !!
Pranjal प्यारा सा दोस्त !!;)
1 comment:
लेख को पढ़कर अच्छा लगा ........
जनाब यह लेख भी कुछ इसी पर आधारित है .....
यहाँ भी आये और अपनी बात कहे :-
क्यों बाँट रहे है ये छोटे शब्द समाज को ...?
Post a Comment