Thursday, September 16, 2010
फिलहाल रिकार्ड आया नीनो के हाथ
कोलम्बिया का Edward Nino Hernandez एक ऐसा व्यक्ति है जिसे गिन्नीज़ वर्ल्ड रेकार्डज़ की तरफ से सबसे छोटे मानव का नाम दिया गया है. डांस के क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमा चुका नीनो केवल 27.46 इंचों के इस सबसे ठिगने व्यक्ति की लम्बाई को आप 70.21 सेंटीमीटर कह कर भी ब्यान कर सकते हैं. इससे पूर्व सबसे छोटे व्यक्ति का खिताब चीन के पिंगपिंग के पास था जिसका कद नीनो से केवल एक इंच ही बड़ा थे. लेकिन 13 मार्च 2010 को उसका देहांत हो गया और इस मामले की सरदारी आ गयी नीनो के पास अब नीनो के पास भी यह खिताब ज्यादा देर तक रहने वाला नहीं है क्यूंकि नेपाल खगेन्द्र थापा इंतज़ार कर रहा है अपनी उम्र 18 बरस होने की.उम्र के सीमा पूरी होते ही इस खिताब पर वह अपना दावा जताने वाला है.उसका कद है केवल 56 सेंटीमीटर. खगेन्द्र के पास इस समय सर्वाधक ठिगने नवयुवक का खिताब है. के आप उसकी बातें सुनना पसंद नहीं करेंगे...? करेंगे न...तो सुनिये उसके साथ मुलाकात के कुछ अंश बस यहां क्लिक करके. अंग्रेजी में हमें यह सारी जानकारी भेजी है संजीव बत्रा ने. आपको यह रूप कैसा लगा हमें अवश्य बताएं. अगर आपके पास भी कुछ ऐसा ही है तो हमें जरूर भेजें.--रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment