अरविन्द गौड़ |
अनसुनी वास्तव में नाट्य रूपांतरण है हर्ष मंडेर की पुस्तक Unheard Voices का; जिसका स्टेज शो आयोजित किया जा रहा 27 अगस्त दिन शुक्रवार को शाम के 07 :30 बजे. दिल्ली की लोधी रोड पर स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में इस नाटक का मंचन लोगों में उस वक्त भी एक नया उत्साह पैदा कर रहा है जब लोग बाढ़ की मार में हैं. इसकी स्क्रिप्ट लिखी है मल्लिका साराभाई ने और निर्देशन किया है स्टेज की दुनिया के जानेमाने रंगकर्मी अरविन्द गौड़ ने. वही अरविन्द गौड़ जो समाजिक अन्याय, घरेलू हिंसा, जाति-पाति, साम्प्रदायिकता, सत्ता की हिंसा जिसने मामलों पर अपनी आवाज़ मंच कला के ज़रिये लगातार बुलंद कर रहे हैं. उनके ही स्थापित किये हुए संगठन अश्मिता आर्ट थिएटर ग्रुप की ओर से किये जा रहे इस आयोजन में आप भी आइये ... इसका मज़ा आप निशुल्क ले सकते हैं. निमन्त्रण पत्र पाने के लिए आपको 9540656537, 9911013630 पर सम्पर्क करना होगा. आपके पास भी अगर कोई ऐसी सूचना हो तो उसे हमारे साथ अवश्य शेयर करें. --रेक्टर कथूरिया
2 comments:
best of luck.
best of luck
Post a Comment