Wednesday, August 11, 2010
ज़ख्मों को साफ़ करते सैनिक हाथ
जब कोलम्बिया के एक गांव बाहिया मलागा में 3 अगस्त 2010 को अमेरिकी नौसेना ने अपना शिविर बनाया तो वहां भी कम्युनिटी रिलेशंस प्रोजेक्ट पहल के आधार पर शुरू किया गया. गौरतलब है कि इस संयुक्त सेनिक अभ्यास में कोलम्बिया के साथ साथ अर्जनटाईना, ब्राजील,मैक्सिको, पेरू, यूनाईटिड स्टेटस आफ पेरू के सेनिक दस्ते भी भाग ले रहे हैं.इस मौके पर स्थानय लोगों से अपना राबता और मजबूत करने के मकसद से उनके दुःख दर्द बांटे जाते हैं. इसी भावना के अंतर्गत अमेरिकी नौसेना अस्पताल का Corpsman 3rd Class Lee McGraw एक कोलम्बियन बच्चे के जख्मों को साफ़ कर रहा है.अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रथम दर्जे के जनसंचार विशेषज्ञ Brien Aho ने अपने कैमरे मैं उतार लिया.आपको यह तस्वीर कैसी लगी....अवश्य बताएं. अगर आपके पास भी अपनी खींची हुई कोई तस्वीर हो जो कुछ खास पलों कि याद दिलाने वाली हो तो उसे अवश्य भेजें. --रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment