Saturday, August 14, 2010

गीत चोरी के मामले में सरताज को नोटिस जारी

चोरी गीतों की सीडी का कवर 
जानेमाने पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने गीत चोरी के एक मामले में माफ़ी मांग ली है. इस आश्य का एक पत्र शुक्रवार को लुधियाना में की गयी एक प्रैस कान्फ्रंस में जारी किया गया. पंजाबी और अंग्रेजी में जारी इस पत्र पर न तो कोई तारीख डाली गयी है, न ही इसे जारी करने वाले किसी व्यक्ति या संगठन और न ही कोई हस्ताक्षर. इसी बीच सरताज को कानूनी नोटिस भी जारी कर दिया गया है.गौरतलब है कि सतिन्द्र सरताज अपने कार्यक्रमों के सिलसले में दो दिन से लुधियाना में हैं. लुधियाना के मास्टर तारा सिंह  कालेज में एक शानदार प्रोग्राम देने के बाद अब सरताज का अगला प्रोग्राम स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर ह्र्शीला रेसोर्ट में हो रहा है. इस गायक ने कुछ और शायरों के साथ फिरोजपुर  के एक पंजाबी शायर तरलोक जज की एक गज़ल के कुछ शेयर भी गाये थे लेकिन इस गायन के दौरान न तो शायर का नाम लिया गया और न ही शायर को किसी किस्म की कोई जानकारी दी gayi. जब मामला गरमाया तो सरताज ने कहा की एक बार मेरा विदेश टूर पूरा होने दो. शायर की सहमती मिलते ही वह उसी रात की फलाईट से विदेश रवाना हो गए. वहां अपने कार्यक्रमों के मौके पर भी उन्होंने अपने विशेष दूत भेज कर शायर को मनाया कि विदेश से लौटते ही वह इस मामले को सुलझा कर शायर की नाराज़गी को दूर कर देंगें. लेकिन अब वापिस आने के बाद जिस तरह का माफीनामा अचानक ही जारी किया गया उसे शायर तरलोक जज ने एक मज़ाक बताया है और इस पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यह ढीठताई की हद है. इसी बीच सतिंदर सरताज को कानूनी नोटिस भी भेज दिया गया है. इसकी औपचारिक जानकारी डाक्टर सुशील रहेजा ने फेसबुक पर भी आम कर दी है.अब देखना होगा कि आम जनता और न्याय किसका पक्ष लेते हैं.....?    --रेक्टर कथूरिया 





No comments: