Friday, June 25, 2010
कोरिया की जंग का दिन मनाया
कोरिया की जंग एक ऐसी जंग है जिसका ऐतिहासिक महत्त्व हमेशां कायम रहेगा. इस जंग के दिन को जब पेंटागन Arlington में ६० वीं वर्षगाँठ के तौर पर मनाया गया तो इसमें शामिल होने के लिए के लिए इस जंग के योद्धा बड़े ही जोशो खरोश से वहां पहुंचे. सेना के undersecretary Joseph W. Westphal ne इस जंग के योद्दायों के शौर्य की कहानियाँ सुनायीं. गौरतलब है कि यह जंग 25 जून 1950 को उत्तर कोरोया और दक्षिण कोरिया के दरम्यान शुरू हुई थी. जब इस जंग के do नामी योद्दा Bill Scott,बायें और Harold Ruddy इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे तो अमेरिकी रक्षा विभाग के छायाकार Elaine Wilson ने इन पलों को तुरंत अपने कैमरे में उतार लिया. आपको यह तस्वीर कैसी लगी बताना न भूलें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
congrats
Post a Comment