जंग की दुनिया भी अजीब दुनिया है. वहां गोली और गोलों की भाषा में ही बात होती है. वहां जान लेना भी एक कर्त्तव्य और जान देना भी एक कर्त्तव्य. मैदान चाहे कोई भी हो...जंग के असूल आम तौर पर एक जैसे होते है. जिस तस्वीर को आप देख रहे हैं उसमें आप देख रहे हैं अभ्यास, ट्रेनिंग और परीक्षा के पल जगह है अफगानिस्तान में किसी स्थान पर बना हुआ मोर्चा. जब 18 मार्च 2010 को अमेरिकी सेना के एक अधिकारी U.S. Army Sgt. Joshua Morris ने १२० एमएम मोर्टार टॉप से गोला दागा तो Sgt. Derec Pierson ने इन पलों को अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया. आपको अमेरिकी सेना की यह तस्वीर कैसी लगी इसे बताना भूल मत जाना.
--रेक्टर कथूरिया
No comments:
Post a Comment