Saturday, May 15, 2010

क्या कहती है दिल की धड़कन ?

क्या कहती है दिल की धड़कन ? शायद यही वह सवाल है उस औरत के मन में जिस के बच्चे को स्टेथस्कोप लगाकर डाक्टर  पता लगा रहा है कि क्या वह पूरी तरह स्वस्थ तो है न ? हैती में वहां के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए एक विशेष मेडिकल कैंप 12 माय 2010 को शुरू किया गया. यह मेडिकल कैंप 12 मई को शुरू हुआ और 22 मई तक चलेगा. मूलभूत स्वाश्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगाये गए इस कैंप में हैती के डाक्टर तो थे ही, उनके साथ साथ अमरीका और उरूग्ये के सैनिक अधकारी भी अपने अपने जवानों के साथ मौजूद हैं. इन पलों को और भी यादगारी बनाते हुए इन्हें कैमरे में कैद किया अमेरिकी रक्षा विभाग के Pvt. Samantha D.hall ने और जिसे आप  तस्वीर में देख रहे है दिल की धड़कन सुनते हुए उसका नाम है Nicolas Gonzales और वह उरूग्ये की सेना में नियुक्त है. आप को यह पोस्ट कैसी लगी....यह बताना भूल न जाना. ---रेक्टर कथूरिया  

No comments: