जब मैंने आग पर रखी इस कड़ाही को देखा तो भूख तेज़ होने लगी. मुझे लगा कोई बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन पकाया जा रहा. पर जब पता लगा तो मामला बिलकुल ही कुछ और निकला. वास्तव में जब कहीं पर भी जंग चलती है तो उसमें गोले बारूद और हथियारों के इलावा बहुत सी लिखा पढ़ी भी होती है, बहुत से संदेशों का आदान प्रदान भी होता है, बहुत से नक़्शे भी बनाये जाते हैं और बहुत से आदेश भी जारी होते हैं और बहुत से हिसाब किताब भी रखे जाते हैं. .....यह सभी कुछ अत्यंत गोपनीय होता है. हालांकि यह सब कुछ गुप्त संकेतों के अंतर्गत ही किया जाता है पर ज़रा सोचो अगर कहीं इस तरह का कोई गुप्त आदेश या संदेश का कागज़ किसी दुश्मन के हाथ लग जाये तो सारी की सारी बाज़ी ही उल्ट सकती है. इस लिए सुरक्षा को सामने रखते हुए.काम हो जाने के बाद एक निश्चित समय पर इस तरह के संवेदनशील कागजों को जल्द से जल्द जला कर नष्ट कर दिया जाता है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं, उसमें भी इस तरह के कागजों को जलाने का ही एक दृश्य है. बायें खड़े नज़र आ रहे William Northcutt और उनके साथ खड़े हैं अमेरिकी सेना के Army Sgt. 1st Class James Hines. दोनों ही अधिकारी इस अत्यंत गोपनीय और संवेदनशील जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. गज़नी अफगानिस्तान के अग्रिम मोर्चे के इन पलों को अमेरिकी वायु सेना के लिए कैमरे में कैद किया Army Sgt. 1st Class James Hines ने 4 अप्रैल 2010 को. --रैक्टर कथूरिया
1 comment:
रोचक जानकारी है यह
Post a Comment